भेल | कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए भेल प्रबंधन सतर्कता बरत रहा है। एक सप्ताह पहले बायोमीट्रिक के माध्यम से फ्रिंगर प्रिंट से कर्मचारियों की उपस्थिति बंद करने के बाद अब प्रबंधन कारखाने के सभी नो ब्लॉक में सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।
कर्मचारियों से अपील-मास्क पहनें, हाथ न मिलाएं, नमस्ते ही करें
सेनिटाइजर, साबुन व मास्क रखने की व्यवस्था की गई है। कारखाने में एक साथ काम करने वाले कर्मचायिों से अपील की गई है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक रहें। मास्क पहनें, हाथ न मिलाएं, नमस्ते ही करें। साबुन से हाथ धोएं या फिर सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
कारखाने में रखी मशीनों पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव
इतना ही नहीं कारखाने में रखी मशीनों पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके। भेल पीआरओ संजय राजवंशी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हर ब्लॉक में साबुन रखवाए गए हैं। कर्मचारियों को मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है।
कर्मचारियों से अपील की जा रही है कि थोड़ी दूरी बना कर काम करें
समूह काम करने वाले कर्मचारियों से अपील की जा रही है कि थोड़ी दूरी बना कर काम करें। उल्लेखनीय है कि भेल कारखाने में तीन शिफ्ट में 15 हजार कर्मचारी काम करते हैं। 31 मार्च तक उत्पादन लक्ष्य पूरा करना है। ऐसे में काम को बंद नहीं किया जा सकता। इससे भेल प्रबंधन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।