ग्वालियर। लॉकडाउन खुलने के साथ ही कोरोना का खतरा भी तेजी से बढऩे लगा है। ग्वालियर में अभी तक मरीजों की संख्या 173 तक पहुंच चुकी है। मंगलवार को 28 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में चिंता के बादल मंडराने लगे हैं। मगर प्रशासन का कहना है कि अब लॉकडाउन जैसी कोई व्यवस्था नहीं रहेगी। शहरवासियों को खुद ही सुरक्षा करनी होगी। लॉकडाउन में उनको बता दिया गया है कि कोरोना से बचने के लिये क्या-क्या सावधानी बरतनी है। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। तब उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।
ग्वालियर में कोरोना का संक्रमण पिछले दिनों की तुलना में जून में तेजी से बढऩे लगा है। 31 मई को लॉकडाउन पूरी तरह से शहर में खत्म हो गया है। सभी प्रकार की दुकानें व बाजार खुलने लगे हैं। मंगलवार से दुकानें खोलने का समय रात्रि 9 बजे तक कर दिया गया है। ऐसे में शहर में भारी भीड़ हर समय देखी जाती है। अब यही भीड़ कोरोना के संक्रमण को फैलाने का कारण बन रही है। सडक़ों पर पुलिस भी नहीं दिख रही है। ऐसे में बाजार में कहीं भी न तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा है और हजारों की संख्या में शहरवासी मास्क नहीं लगाकर बाहर निकल रहे हैं। इस तरह यह लोग अपने साथ-साथ शहरवासियों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। लॉकडाउन कागजों में रह गया है। सडक़ों व बाजारों पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं रह गयी है। खाने-पीने के सामान की दुकानें व चाट व टिक्की के ठेले भी खुल गये हैं। ऐसे में लोगों की भारी भीड़ सडक़ों पर निकल रही है।
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का खतरा अब समुदाय के बीच फैलने लगा है। लोगों के भारी संख्या में घरों से निकलने की वजह से घरों में रहने वाले महिला, बच्चों के स्वास्थ को भी खतरा पैदा होने लगा है। इस समय सबसे ज्यादा सावधानी की जरूरत है, लेकिन देखने में यह आ रहा है कि इसी समय सबसे ज्यादा लापरवाही लोग बरत रहे हैं। बाजारों खाने-पीने की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसमें कोरोना से बचाव की सावधानी भी लोग नहीं बरत रहे हैं। इस वजह से एक दूसरे से संक्रमण का खतरा भी बढऩे लगा है। 22 मार्च से 17 मई तक तीन बार लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान शहर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 60 के आसपास थी। जबकि पिछले 15 दिन में 100 से अधिक हो चुकी है। इससे यह पता लग रहा है कि हर दिन कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
वर्जन
केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशों के पालन में लॉकडाउन में रियायतें दी गई हैं। इनका पालन करते हुए शहरवासियों को संक्रमण से बचाव के उपायों पर भी ध्यान देना चाहिये। लापरवाही बरतने पर यह खतरा दिन व दिन बढ़ सकता है। जिलेवासियों को कोरोना से बचाव के उपायों का गंभीरता से पालन करना चाहिये।
- कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, कलेक्टर, ग्वालियर