छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही 25 मार्च तक स्थगित; विरोध में सदन के अंदर ही बैठे हुए हैं विपक्ष के विधायक

Posted By: Himmat Jaithwar
3/16/2020

रायपुर| कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने को लेकर सोमवार को विधानसभा में शुरू हुआ हंगामा अभी तक जारी है। स्पीकर डाॅ. चरण दास महंत ने 25 मार्च तक विधानसभा स्थगित करने की घोषणा कर दी है। इसके बावजूद विपक्ष का विरोध रुक नहीं रहा है। विपक्ष के विधायक अभी भी सदन के अंदर बैठे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सदन के स्थगन का प्रस्ताव लेकर आए थे। इसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया था। हालांकि इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल को स्थगित कर दोपहर 12 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू की और सदन स्थगित करने की घोषणा कर दी। 

सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्पीकर डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रिमंडल के सभी सदस्य मास्क लगाकर विधानसभा पहुंचे थे। सरकार ने तीन दिन पहले ही 25 मार्च तक विधानसभा स्थगित करने की घोषणा कर दी थी। विधानसभा समिति कक्ष में चल रहे कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया था।

प्रश्नकाल चलाने को लेकर भी हुआ था हंगामा

सोमवार को विधानसभा का सत्र बुलाया गया था। इसके पहले सदन की कार्यवाही शुरू होती, जनता कांग्रेस विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि अफसरों में से किसी ने मास्क नहीं लगाया है, इससे साबित होता है वे कोरोना को लेकर कितना गंभीर हैं। भाजपा सदस्यों ने कहा प्रश्नकाल होना चाहिए। उसके बाद कोरोना को लेकर चर्चा हो। इसके बाद प्रश्नकाल चलने देने की मांग को लेकर हंगामा होने लगा। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि सदन में गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है। शिवरतन शर्मा ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री रहते हुए सारी परंपराओं को तोड़ा जा रहा है। वहीं संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल ही सार्क देशों के प्रमुखों से कोरोना को लेकर बात की है।



Log In Your Account