शिक्षक तबादले आवेदन 37 हजार के पार, पसंदीदा शहर न मिलने से च्वाइस नहीं कर पा रहे लाक

Posted By: Himmat Jaithwar
10/9/2022

जबलपुर,। स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक तबादले की प्रक्रिया को महज दो दिन बाकी है। अभी तक प्रदेश में 37 हजार शिक्षकों ने आनलाइन तबादले के लिए स्वेच्छा से आवेदन किया है। इसमें 27 हजार शिक्षक ही अभी तक अपने आवेदन को लाक कर पाए हैं।

इसकी वजह से पसंदीदा स्थानों पर पद रिक्त नहीं होना है। ऐसे में जो शिक्षक च्वाइस नहीं दर्ज कर पा रहे हैं उनके आवेदन लाक नहीं हुए है। अब शिक्षकों को समस्या है कि उनके पास सीमित विकल्प के बीच स्थानांतरण के लिए आवेदन करना है।

क्या है मामला


30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच आनलाइन शिक्षकों को तबादले के लिए आवेदन का विकल्प दिया गया है। आनलाइन टीचर ट्रांसफार्मर माड्यूल सिस्टम के जरिए यह आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें पहले शिक्षक को अपनी आइडी से पंजीकृत करना होगा। उसके पास पसंद के स्थानों का चयन कर च्वाइस दर्ज करनी होगी। अधिकतम 20 स्थानों का विकल्प दिया जा सकता है। जबलपुर जिले से अभी तक 1203 शिक्षकों ने आनलाइन आवेदन किया है। पद हो गए खत्म-कई विषयों के स्कूल शिक्षा विभाग ने पद विलोपित कर दिए है।


गृह विज्ञान ,कृषि जैसे विषयों के पद को विलोपित किया गया है। इसमें पहले ही सीमित स्कूलों में यह पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है इस दौरान जहां दो शिक्षक थे उन स्कूलों में एक-एक पद कर दिया गया है। इस वजह से हाईस्कूल के शिक्षकों को पद रिक्त नहीं दिख रहा है क्योंकि वहां पूर्व से शिक्षक पदस्थ है। वहीं कई जगह पद रिक्त है लेकिन उनकी जानकारी आनलाइन पोर्टल पर अपडेट नहीं हुई है जिस वजह से वहां स्थान नहीं दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि इस समस्या को लेकर कई शिक्षक परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस तरह की विसंगतियों के कारण शिक्षक च्वाइस लाक नहीं कर पा रहे हैं।



Log In Your Account