भोपाल। भारत देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर लॉक डाउन चल रहा है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन मध्यप्रदेश में भी लागू है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आदेशित किया है कि लॉक डाउन के दौरान सभी लोग घरों में रहे। गृह मंत्री श्री अमित शाह ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि यदि कोई घर से निकले तो उसे हवालात में बंद कर दिया जाए। केंद्र सरकार ने लॉक डाउन-3 में आवश्यक कार्य करने के लिए छूट प्रदान की है परंतु मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में रीवा जिले में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर कुछ गरीबों को बेघर कर दिया गया।
पत्रकारों ने जब इस बारे में जवाब तलब किया तो मौखिक रूप से बताया गया कि गरीबों को बेघर नहीं किया गया है बल्कि अवैध कब्जों को तोड़कर इसमें रहने वाले गरीब नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना में शिफ्ट किया गया है। न्यूज़ एजेंसी है ने जब मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि जिन लोगों के घर तोड़े गए हैं वह खुले आसमान के नीचे पड़े हुए हैं।