रतलाम नामली जिला द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम परिवहन करते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दमोह। जबेरा थाना के सिंग्रामपुर चौकी अंतर्गत ग्राम कंजई मानगढ़ में राय परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। परिवार में बेटा और बहू ने आत्महत्या कर ली। पहले बेटे ने जहर खा लिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटे के चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई कि दूसरे दिन सदमे में बहू ने अपने आपको आग लगा ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। डेढ़ वर्षीय बच्ची के सिर से माता-पिता का साया छिन गया है।