दमोह। जबेरा थाना के सिंग्रामपुर चौकी अंतर्गत ग्राम कंजई मानगढ़ में राय परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। परिवार में बेटा और बहू ने आत्महत्या कर ली। पहले बेटे ने जहर खा लिया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटे के चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई कि दूसरे दिन सदमे में बहू ने अपने आपको आग लगा ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। डेढ़ वर्षीय बच्ची के सिर से माता-पिता का साया छिन गया है।
पुलिस और एफएसएल टीम ने घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिथुन राय (26) पिता संतोष राय ने गुरुवार को अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार शुक्रवार को हुआ था। इस दुख से परिवार के लोग उबर भी नहीं पाए थे कि शनिवार तड़के 5 बजे मिथुन की पत्नी रीना राय (24) ने अपने आपको आग लगा ली।
मृतका के पिता आमघाट निवासी प्रकाश राय ने बताया कि दोनों का विवाह करीब दो वर्ष पूर्व हुआ था। पति किराने की दुकान के अलावा खेती का कार्य करता था और घर पर कोई ऐसी परेशानी भी नहीं थी। बेटी और दामाद के बीच कोई विवाद नहीं था। पंचनामा कार्रवाई जबेरा नायब तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत की उपस्थिति में की गई। शव को पीएम के लिए जबेरा सीएचसी भेजा गया।