रतलाम नामली जिला द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम परिवहन करते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रतलाम। प्रसिद्ध कारूमामा कचौरी वाले के संचालक गेंदालाल दवे का निधन पूर्व मंत्री प. श्री मोतिलाल जी दवे के अनुज थे । विदित हो कि विगत 38 वर्षों से मालवांचल में प्रसिद्ध कचौरी, समोसे एवं नमकीन जगत में एक अलग ही पहेचान बनाई स्वाद के मामले सभी उनके पीछे थे। यही नहीं देश विदेश तक अपना स्वाद का जादू पहुंचाने वाले ।