रतलाम नामली जिला द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम परिवहन करते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एक्ट्रेस आलिया भट्ट रविवार (15 मार्च) को अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनकी मां सोनी राजदान ने सोशल मीडिया आलिया के साथ दो फोटो शेयर करते हुए उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी। जिसमें उन्होंने बेटी के लिए अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही हर खुशी की कामना की। सोनी ने जो फोटो शेयर किए वो तब के हैं जब आलिया बेहद छोटी थीं।
अपनी पोस्ट के साथ सोनी ने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी छोटी सी बच्ची। मेरे लिए आप हमेशा इसी तरह रहोगे। एक प्यारी सी छोटी बच्ची जिसकी देखभाल मुझे करना पड़ती है और इस बात को सुनिश्चित करना पड़ता है कि आपका जीवन तय योजना के अनुसार चले। बेशक, इन दिनों मुझे आपकी ज्यादा देखभाल करने की आवश्यकता नहीं है, और ऐसा ही होना भी चाहिए।'
आगे उन्होंने लिखा, 'लेकिन जैसा कि मां के बारे में कहा जाता है... मैं सिर्फ इतना ही चाहती हूं कि आप सुरक्षित और स्वस्थ रहें, खासकर स्वास्थ्य चिंता के इस दौर में। इसलिए इस साल मेरी ओर से दी जाने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएं आपके अच्छे स्वास्थ्य से जुड़ी हैं। आज का दिन आपके लिए बहुत बेहतरीन हो और आने वाले पूरे साल आप स्वस्थ, सुरक्षित और कुछ अच्छा करते हुए गुजारो। डार्लिंग आपको सभी तरह की खुशियों मिले, आप जो भी करें, उसमें कड़ी मेहनत करें। मैं उम्मीद करती हूं कि ये साल आपके लिए बहुत सफलताओं भरा होगा, साथ ही आप अपने लिए भी थोड़ा और वक्त निकालेंगी। सांस लेने के लिए, आराम करने के लिए और कभी-कभी कुछ नहीं करने के लिए। इसलिए इसके लिए चीयर्स। हमेशा.. हमेशा... ढेर सारा प्यार...मां