रतलाम नामली जिला द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम परिवहन करते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भोपाल। मध्य प्रदेश की सरकार के लिए लंबे समय तक सिरदर्द बने रहे डाकू मोहर सिंह के निधन की खबर आ रही है। डाकू मोहर सिंह चंबल का वो नाम है जिसके लिए धनवान लोगों में दहशत और गरीब ग्रामीणों में प्रेम नजर आता था। डाकू मोहर सिंह के खिलाफ 400 हत्याएं और 650 अपहरण के मामले दर्ज थे।