राजधानी दिल्ली में शराब और तेल पर टैक्स बढ़ा दिया गया है। इसपर पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी से सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल सरकार के पिछले बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले कहा था कि सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है, लेकिन अब पैसों की पूर्ति के लिए टैक्स बढ़ा दिया गया है। गौतम गंभीर ने आप सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया, 'चुनाव से पहले कहा कि सब कुछ मुफ़्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है। अब 2 महीने बाद कहा दोगुना टैक्स लेंगे, तनख़्वाह देने के भी पैसे नहीं है।' आगे लिखा गया कि "आप" का बेजोड़ अर्थशास्त्र! Gautam Gambhir ✔@GautamGambhir चुनाव से पहले - "सब कुछ मुफ़्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है" 2 महीने बाद - "दोगुना टैक्स लेंगे, तनख़्वाह देने के भी पैसे नहीं है" "आप"का बेजोड़ अर्थशास्त्र!#Petrol #Diesel 24K 1:05 PM - May 5, 2020 Twitter Ads info and privacy 6,020 people are talking about this लॉकडाउन की वजह से दिल्ली सरकार का खजाना लगभग खाली हो चुका है। खुलने के बाद भी अचानक से आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह शुरू नहीं हो सकेंगी। अरविंद केजरीवाल सरकार अपने खजाने को भरने के नए तरीके खोज रही है। एडिशनल टैक्सेज और सेस के जरिए अपना खर्च चलाने और जरूरी योजनाओं और प्रोजेक्ट्स को जारी रखने की कोशिश है। सरकार ने हर तरह की शराब पर 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना फीस लगा दी है। मंगलवार को दिल्ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैल्यु ऐडेड टैक्स (VAT) भी बढ़ा दिया। पेट्रोल पर VAT 27 पर्सेंट से बढ़ाकर 30 पर्सेंट कर दिया गया है। डीजल पर VAT में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में डीजल पर VAT अब 16.75% के बजाय 30% होगा। केजरीवाल सरकार के इस कदम से पेट्रोल के दाम 1.67 रुपये और डीजल के दाम 7.10 रुपये बढ़ जाएंगे।
Gautam Gambhir ✔@GautamGambhir चुनाव से पहले - "सब कुछ मुफ़्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है" 2 महीने बाद - "दोगुना टैक्स लेंगे, तनख़्वाह देने के भी पैसे नहीं है" "आप"का बेजोड़ अर्थशास्त्र!#Petrol #Diesel 24K 1:05 PM - May 5, 2020 Twitter Ads info and privacy
चुनाव से पहले - "सब कुछ मुफ़्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है" 2 महीने बाद - "दोगुना टैक्स लेंगे, तनख़्वाह देने के भी पैसे नहीं है" "आप"का बेजोड़ अर्थशास्त्र!#Petrol #Diesel