शराब-तेल पर बढ़ा टैक्स: दिल्ली सरकार पर भड़के गौतम गंभीर- दो महीने में बदल गए 'आप'

Posted By: Himmat Jaithwar
5/5/2020

राजधानी दिल्ली में शराब और तेल पर टैक्स बढ़ा दिया गया है। इसपर पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी से सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल सरकार के पिछले बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले कहा था कि सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है, लेकिन अब पैसों की पूर्ति के लिए टैक्स बढ़ा दिया गया है।
गौतम गंभीर ने आप सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया, 'चुनाव से पहले कहा कि सब कुछ मुफ़्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है। अब 2 महीने बाद कहा दोगुना टैक्स लेंगे, तनख़्वाह देने के भी पैसे नहीं है।' आगे लिखा गया कि "आप" का बेजोड़ अर्थशास्त्र!



लॉकडाउन की वजह से दिल्‍ली सरकार का खजाना लगभग खाली हो चुका है। खुलने के बाद भी अचानक से आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह शुरू नहीं हो सकेंगी। अरविंद केजरीवाल सरकार अपने खजाने को भरने के नए तरीके खोज रही है। एडिशनल टैक्‍सेज और सेस के जरिए अपना खर्च चलाने और जरूरी योजनाओं और प्रोजेक्‍ट्स को जारी रखने की कोशिश है। सरकार ने हर तरह की शराब पर 70 प्रतिशत स्‍पेशल कोरोना फीस लगा दी है। मंगलवार को दिल्‍ली सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैल्‍यु ऐडेड टैक्‍स (VAT) भी बढ़ा दिया।

पेट्रोल पर VAT 27 पर्सेंट से बढ़ाकर 30 पर्सेंट कर दिया गया है। डीजल पर VAT में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी की गई है। दिल्‍ली में डीजल पर VAT अब 16.75% के बजाय 30% होगा। केजरीवाल सरकार के इस कदम से पेट्रोल के दाम 1.67 रुपये और डीजल के दाम 7.10 रुपये बढ़ जाएंगे।



Log In Your Account