रतलाम नामली जिला द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम परिवहन करते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में शराब और तेल पर टैक्स बढ़ा दिया गया है। इसपर पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी से सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल सरकार के पिछले बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले कहा था कि सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है, लेकिन अब पैसों की पूर्ति के लिए टैक्स बढ़ा दिया गया है। गौतम गंभीर ने आप सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया, 'चुनाव से पहले कहा कि सब कुछ मुफ़्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है। अब 2 महीने बाद कहा दोगुना टैक्स लेंगे, तनख़्वाह देने के भी पैसे नहीं है।' आगे लिखा गया कि "आप" का बेजोड़ अर्थशास्त्र!
Gautam Gambhir ✔@GautamGambhir चुनाव से पहले - "सब कुछ मुफ़्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है" 2 महीने बाद - "दोगुना टैक्स लेंगे, तनख़्वाह देने के भी पैसे नहीं है" "आप"का बेजोड़ अर्थशास्त्र!#Petrol #Diesel 24K 1:05 PM - May 5, 2020 Twitter Ads info and privacy
चुनाव से पहले - "सब कुछ मुफ़्त में देंगे, पैसे की कमी नहीं है" 2 महीने बाद - "दोगुना टैक्स लेंगे, तनख़्वाह देने के भी पैसे नहीं है" "आप"का बेजोड़ अर्थशास्त्र!#Petrol #Diesel