प्रशासन ने पांच को कोरोना संदिग्ध माना
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में शनिवार की रात 12 बजे से लेकर रविवार की दोपहर 12 बजे तक महज 12 घंटे के अंतराल में 10 से अधिक लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा एक युवक की आंखों की रोशन चली गई। इसमें ज्यादातर मौतों का कारण शराब सामने आ रहा है। हालांकि शराब से मौत के मामले तीन-चार में ही सामने आए हैं। अस्पताल और जिला प्रशासन ने मृतकों में से पांच को कोरोना संदिग्ध मानते हुए जिला मुख्यालय पर ही भक्तन की बावड़ी मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार कर दिया। महज 12 घंटे के अंतराल से 10 से अधिक लोगों की मौत से पुलिस और स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया। मृतकों में ज्यादातर लोग नामली थाने के अलग-अलग गांवों के हैं।
कुछ को कोरोना संदिग्ध माना
फिलहाल इस पूरे मामले में कुछ नही कहे सकते हैं। मामला पूरी तरह संदिग्ध है। रतलाम के डॉक्टरों ने इन्हें कोरना संदिग्ध माना हैं। मृतको के परिजनों से मिली जानकारी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। नामली थाना प्रभारी ने बताया क्षेत्र में जब से में पदस्थ हुआ तब से अभी तक नामली के शराब तस्कर हीरा जाट एवं बाजेड़ा का शराब तस्कर की स्कार्पियो के अलावा सेमलिया, मेवासा और पंचेड़ सहित कुल 15 शराब प्रकरण दर्ज किए गए हैं।