इंदौर. कोरोनावायरस से स्वस्थ होकर मरीजों के डिस्चार्ज होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को इंडेक्स हाॅस्पिटल से कोरोना के 43 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मरीजों से मिलने पहुंचे। मंत्री ने यहां उनका स्वागत किया और सुखद और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें विदा किया। इससे पहले सोमवार रात अरबिंदो अस्पताल से 11 और चोइथराम अस्पताल से तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अलग-अलग अस्पतालों से अब तक 180 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल अस्पतालों में 250 से अधिक मरीज भर्ती हैं।
माणिग बाग निवासी जुबेर ने कहा कि मुझे 15 अप्रैल को पता चला कि मैं कोरोना से संक्रमित हूं। इसके बाद मुझे इंडेक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। यहां के डॉक्टर और स्टाफ ने हमारी घर जैसी सेवा की। खाने से लेकर दवाई तक समय-समय पर दी जाती थी। यहां सफाईकर्मी तक ने हमें अपना समझकर हमारी सेवा की। इन सभी का हम पर बहुत एहसान है। इन सभी की वजह से आज हम ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं।
सोमवार रात ये हुए थे डिस्चार्ज
अरबिंदो से रिजवाना, बीना अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, लोकेश, सलमा खातून, दिलीप कुमार लाठी, सुल्तान अली, शमशाद बी, खतिया, दो अन्य को डिस्चार्ज किया गया। वहीं चोइथराम से 74 वर्षीय एसएन भूतड़ा, 72 वर्षीय सैफुद्दीन कुरैशी कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे। 40 वर्षीय आंजनेय वर्मा भी डिस्चार्ज हुए।