Tuesday, 8 April 2025, 12:17:21 am

श्योपुर में किसानों पर लाठीचार्ज, तहसीलदार पर आरोप, विरोध शुरू

Posted By: Himmat Jaithwar
4/26/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील में कृषि उपार्जन केंद्र पर पुलिस द्वारा किसानों पर बल प्रयोग किया गया। लाठियां कुछ इस तरीके से बरसाई गई कि एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ में फ्रैक्चर बताया गया है। 

श्योपुर जिला प्रशासन की ओर से इस घटना के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश नजर आ रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि तहसीलदार शिवराज मीणा के आदेश पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया। घटना श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील के सलमान्या सायलो केंद्र की है।

मामला क्या है: गेहूं उपार्जन के लिए 23 को बुलाया 25 तक तौल नहीं हुई

तहसीलदार शिवराज मीणा के खिलाफ लामबंद हुए किसानों ने बताया कि मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में सलमान्य सायलो पर किसान गेहूं लेकर आए हैं। किसान भाइयों के 23 तारीख का मैसेज है औऱ आज 25 तारीख तक गेंहू नही तोले जबकि किसानों का गेहूं 23 तारीख को तोला जाना था। जब किसानों ने गेहूं की तलाई तत्काल कराने की मांग की तो तहसीलदार भड़क गए और उनके साथ मौजूद पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर दिया।



Log In Your Account