जनूथर। जम्मू कश्मीर में सेना के शिविर में शुक्रवार को अपनी राइफल साफ करते समय दुघर्टनावश फाइरिंग होने से जाट रैजीमेंट में हवलदार राकेश कुमार घायल हो गया। उसे घायलावस्था में सेना के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे सेना के अस्पताल डामुल्ला रैफर कर दिया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसा उत्तरी कशमीर में कुपबाड़ा जिले के हीरा क्षेत्र स्थित सेना के शिविर में हुआ। शहीद राकेश जाट रैजीमेंट सेना के 160 टीए मुख्यालय पर हवलदार के पद पर तैनात था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाट रैजीमेंट में तैनात राकेश कुमार बेरका कठूमर का रहने बाला था। उसके दो पुत्र हैं, बड़ा बेटा कुनाल छह साल का और छोटा बेटा छोटू चार साल का है। शहीद की पत्नी मीरा का रो-रो कर बुरा हाल है। इसकी खबर आते ही गांव में गमगीन महौल हो गया।