मध्य प्रदेश की मुहिम के बाद कोटा में 22000 छात्र अनशन पर

Posted By: Himmat Jaithwar
4/24/2020

नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा शहर में कोचिंग करने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से स्टूडेंट आते हैं। लॉक डाउन के कारण इस शहर में देशभर के करीब 50,000 छात्र फस गए थे। प्रदेश के करीब 4000 छात्र फंसे हुए थे। मध्य प्रदेश सरकार इन दिनों अपने छात्रों को घर ले जाने के लिए बसें भेज रही है। मध्य प्रदेश की इस मुहिम के बाद अन्य राज्यों के करीब 22000 छात्रों ने अपने-अपने छात्रावासों में अनशन शुरू कर दिया है। वह भी अपने राज्यों की सरकार से इसी प्रकार की मदद की मांग कर रहे हैं।

कोटा में किस राज्य के कितने छात्र फंसे
राजस्थान के कोटा शहर से 50,000 से अधिक स्टूडेंट्स अपने-अपने तरीकों घर वापस जा चुके हैं। इसके बावजूद बिहार के करीब 11 हजार, झारखंड के 3 हजार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के 2500-2500, महाराष्ट्र के 1800 और ओडिशा के करीब एक हजार बच्चे छात्र में मौजूद हैं। यह सभी वापस जाना चाहते हैं।

बिहार के छात्र नीतीश कुमार से नाराज
बिहार के 11000 छात्र तो अपने हॉस्टलों में ही उपवास कर रहे हैं। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बिहार सरकार से घर बुलवाने की अपील कर रहे हैं। स्टूडेंट्स बुरा न देखो, बुरा न सुनो, बुरा न बोलो का संदेश भी दे रहे हैं, क्योंकि उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है। उनका कहना है कि यह सब अपनी आवाज बिहार सरकार तक पहुंचाने के लिए कर रहे हैं ताकि जल्द घर जा सकें।

एमपी के अलावा दादर और दमन-दीव के स्टूडेंट्स रवाना, आज असम-हरियाणा के जाएंगे
उधर दूसरे राज्यों के कोचिंग स्टूडेंट्स की घरों को रवानगी लगातार बनी हुई है। अभी तक लगभग 16 हजार से अधिक छात्र अपने घरों को पहुंच चुके हैं। जबकि करीब 22 हजार छात्र अभी भी कोटा में है। इनको भी उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के बचे हुए छात्र तथा दादर नगर हवेली व दमन द्वीप और कोटा, बूंदी, झालावाड़ के करीब 344 छात्रों को कोटा से रवाना किया गया।

राजस्थान के छात्रों को 24 और 25 अप्रैल काे भेजा जाएगा 
कोटा में कोचिंग कर रहे राजस्थान के विभिन्न जिलों के छात्रों को 24 व 25 अप्रैल को भेजा जाएगा। कलेक्टर ओम कसेरा ने बताया कि 24 को शाम 6 बजे बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर के लिए बसें रवाना होंगी। इसी दिन शाम 7 बजे जोधपुर, सिरोही, झुंझुनूं, चूरू और जालौर के लिए बसें जाएंगी। शाम 8 बजे बांसवाड़ा, धौलपुर, पाली, नागौर, डूंगरपुर, सीकर, अलवर और भरतपुर के लिए बसें रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन रात 9 बजे करौली, राजसमंद, जयपुर, दौसा, प्रतापगढ़ और उदयपुर के लिए बसें जाएंगी। 25 को सुबह 10 बजे सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर के लिए बसें रवाना होगीं।



Log In Your Account