20 अप्रैल को कंटेनमेंट क्षेत्र में 1 लाख 64 हजार रूपए राशि का भुगतान हुआ

Posted By: Himmat Jaithwar
4/20/2020

रतलाम। लीड बैंक अधिकारी श्री राकेश गर्ग ने बताया कि 20 अप्रैल को रतलाम शहर के कंटेनमेंट एरिया लोहार रोड, मोचीपुरा क्षेत्र एवं सैफी मोहल्ला में विभिन्न बैंको पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंको के बीसी द्वारा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक क्षेत्र के 150 निवासियों को 1 लाख 64 हजार 100 रुपये की राशि का भुगतान किया गया।
          19 अप्रैल तक पूरे ज़िले में विभिन्न बैंकों के बैंक मित्रों ने घर-घर जाकर 58402 खातेदारों को 10 करोड़ 63 लाख राशि का भुगतान किया गया। अधिकतर भुगतान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की विभिन्न योजनाओं में सहायता राशि प्राप्त करने वाले खातेदार थे। मंगलवार को भी समस्त  कैंटोनमेंट एरिया में यही व्यवस्था बैंकों की तरफ से लागू रहेगी।
          कन्टेनमेंट एरिया में आने के कारण निम्न चार बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तोपखाना रतलाम, बैंक ऑफ बड़ौदा चांदनीचौक, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक मुख्य शाखा लोहार रोड तथा अल्लाहाबाद बैंक मुख्य शाखा (अब इंडियन बैंक) शाखाओं का स्टाफ अपने ग्राहकों के लिए स्थानीय अन्य शाखाओं से कार्य कर रहा है क्योकि इन शाखाओं को खोलने की अनुमति नहीं है।



Log In Your Account