भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की बरेली तहसील में पटवारियों के सरकारी कक्ष क्रमांक 30 में शराब पार्टी कर रहे 3 पटवारियों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। तहसीलदार की जांच में पाया गया है कि पटवारियों की अलमारी में शराब की कई सारी बोतल में रखी थी। वायरल हुए फोटो में भी सरकारी कक्ष किसी बीयर बार जैसा दिखाई दे रहा था। एसडीएम बरेली ने तीनों पटवारियों को सस्पेंड कर दिया है।
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, अनुभाग-बरेली, जिला-रायसेन (म.प्र.) बरेली, दिनांक 18/04/2020 के आदेश क्रमांक 1128 /प्रवा-1/2020 के अनुसार दिनांक 17.04.20 20 को सोशल मीडिया (व्हाटस एप ग्रुप सत्येन्द्र जोशी प्रेस) में वायरल खबर एवं छाया चित्र के आधार पर प्रतिभा परिषद बरेली के कक्ष कमांक 30 में श्री अजय धाकड़, श्री धर्मेन्द्र मेहरा, एवं श्री दयाराम अर्मा तीनों पटवारी तहसील बरेली शराब की मंहगी बोतलों के साथ सेल्फी के छायाचित्र विभिन्न मीडिया गुप में प्रसारित हुये जिसकी जांच तहसीलदार बरेली से करायी गई।
पटवारियों के सरकारी कक्ष में शराब की बोतलें पाई गई
तहसीलदार बरेली के पत्र कमांक 76/आ.का./2020 बरेली दिनांक 17.04.2020 द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि उक्त तीनों पटवारियों के कक्ष कमांक 30 की अलमारी में शराब की बोतलें पायी गई जिससे प्रथम दृष्टया वायरल चित्र में सत्यता प्रतीत होती है। वर्तमान में कोरोना बीमारी के लॉक डाउन में इस प्रकार के अशोभनीय कृत्य से निश्चित ही प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।
अतः इसको गंभीर कृत्य मानते हुये म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 की नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री अजय धाकड़, श्री धर्मेन्द्र मेहरा, एवं श्री दयाराम अर्मा तीनों पटवारी तहसील बरेली का मुख्यालय तहसील उदयपुरा किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
(बृजेन्द्र रावत) अनुविभागीय अधिकारी, अनुभाग बरेली, जिला-रायसेन (म.प्र.) बरेली दिनांक 18.04.2020