जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए 10वें एवं 11वें मरीज के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। एक मरीज पर आरोप है कि उसने अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई वही दूसरे मरीज पर आरोप है क्या उन्होंने लॉक डाउन गाइडलाइन की अवहेलना की।
कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि जबलपुर में सामने आए 11वें कोरोना पाॅजिटिव मरीज़ पहले से ही घोषित कंटेनमेंट ज़ोन मे रहते हैं। आदेश के बावजूद अपनी उम्र का ख्याल किए बगैर वो बाजार मे घूमते रहे और लक्ष्ण पाए जाने के बावजूद 3 अस्पतालों में गए। 70 वर्ष के इस कोरोना पाॅजिटिव मरीज़ ने लॉकडाउन गाइडलाइन की अव्हेलना की। वहीं परिवार के लोग भी उन्हीं की राह पर चलकर घरों से बाहर निकलते रहे। कलेक्टर के मुताबिक उनके सीधे संपर्क मे आए 18 अन्य लोगो के सैम्पल भी जाॅच के लिए आज आईसीएमआर भेजे गए हैं।
एक मरीज़ ने छुपाई अपनी यात्रा
एक और अन्य मरीज़ 9 अप्रैल को पाॅजिटिव मिला था। उसने अपनी यात्रा की जानकारी छुपाई थी। वो भी अब इस कार्रवाई की जद में आ गया है, इस पेशेंट ने भी जिला प्रशासन द्वारा निर्देशित यात्रा का ब्यौरा छुपाया और लगातार शहर में घूमता रहा। 61 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव इस मरीज पर भी एफआईआर दर्ज करने के आदेश किए गए हैं।
6 मरीज ठीक हुए 5 का इलाज
जबलपुर में इसके पूर्व एक एफआईआर सराफा व्यवसाई मुकेश अग्रवाल पर भी दर्ज की गई थी। आज की गयी कार्रवाई के बाद अब जबलपुर में कोरोना पाॅजिटिव तीन मरीजों पर केस दर्ज हो चुके हैं। कलेक्टर भरत यादव ने शहरवासियो से सख्त लहजे मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और नियमों को ध्यान में रखकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जिले में अब तक कुल 11 पाॅजिटिव मरीज़ मिले हैं। इनमें से 6 मरीज़ नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडीकल काॅलेज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि अन्य 5 मरीज़ों का इलाज अस्पताल में जारी है।