रतलाम नामली जिला द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम परिवहन करते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
भोपाल। हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल की 400 नर्सेस की हड़ताल सोमवार को स्थगित कर दी गई। हमीदिया की 300 और सुल्तानियां की 100 नर्सेस ने अपनी मांगों को नहीं मानने पर एक दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान किया था। सोमवार सुबह नर्सेस अधीक्षक कार्यालय के सामने एकत्रित हुई। यहां हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक और गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन के आश्वासन की जानकारी सभी को दी गई। जिसके बाद सभी नर्सेस काम पर लौट गई। प्रांतीय नर्सेस एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष मंजू मेश्राम ने बताया कि आज हड़ताल प्रस्तावित थी। लेकिन डीन और अधीक्षक ने हमारी मांगों पर विचार करने का आश्वसान दिया। जिसके बाद हमने आज की प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित कर दिया है। इस मामले में मंगलवार को हमीदिया-सुल्तानिया अस्पताल की नर्सेस बैठक करेंगी। इसके बाद 30 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल को लेकर अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे।
यह है मांगे-