रतलामः रतलाम में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने ट्रक चोरी करने से पहले ही उसका सौदा कर लिया था और इतना ही नहीं आरोपियों ने एडवांस में 30 हजार रुपए भी ले लिए थे. फिलहाल ये ओवर कॉन्फिडेंस चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं और पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला
पुलिस का कहना है कि आरोपी कमरुद्दीन, सोहेल, वसीम और फरीद ने इंदौर के रफीक से एक लाख 80 हजार में ट्रक का सौदा तय किया था. इस सौदे के तहत आरोपियों ने रफीक से 30 हजार रुपए बतौर एडवांस भी ले लिए थे. लेकिन मजे की बात ये है कि जिस ट्रक का चोरों ने सौदा किया, वह उनके पास था ही नहीं और वह उसे चुराने वाले थे. चोरों का कॉन्फिडेंस देखिए! डिलीवरी से पहले आरोपियों ने ट्रक चुरा भी लिया और तय समय पर उसे रफीक के पास इंदौर पहुंचा भी दिया.
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों का पता लगाया. इसके लिए पुलिस ने विभिन्न मार्गों, पेट्रोल पंप के विजुअल्स मिले. जिनके आधार पर संदिग्धों की पहचान कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया ट्रक भी बरामद कर लिया है. चोरी के ट्रक की खरीद करने वाला रफीक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गौरतलब है कि आरोपियों में से कमरुद्दीन और सोहेल पिता पुत्र हैं.