दो बदमाशों ने उंगली डालकर कैश मशीन का ऑटोमैटिक सिस्टम रोका, 21 ट्रांजेक्शन में 2.10 लाख रुपए निकाले

Posted By: Himmat Jaithwar
6/18/2021

इंदौर। शहर में एक अनोखे तरीके से ATM हैकिंग की वारदात सामने आई है। दो बदमाशों ने ATM में लगे कैश डिपॉजिट मशीन में ATM लगाकर 10 हजार रुपए निकाले। पैसे निकलते ही हैकर ने मशीन में उंगली फंसा दी, जिससे कैश निकालने वाला सेक्शन चोक होकर वहीं रुक गया। इसके बाद बदमाशों ने ATM कार्ड डालकर फिर से 10 हजार निकालने का प्रयास किया। जैसे ही रुपए निकले, इसके बाद एक-एक कर इन्होंने 21 बार ऐसा किया और 2.10 लाख रुपए निकाल लिए। इस दौरान मशीन एरर बताती रही और पैसा लगातार निकालते रहे। शहर में तीन ATM पर इस तरह से रुपए निकालने की बात सामने आई है।

राजेंद्र नगर TI अमृता सोलंकी के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की केशर बाग ब्रांच के मैनेजर ने बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि उनकी ब्रांच के CDM में मंगलवार सुबह 6.18 बजे से 7.21 बजे के बीच 2.10 लाख रुपए का फ्राॅड हुआ। कैश डिपॉजिट मशीन में पैसे निकाले और जमा दोनों किए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी शाखा के कैश रिसाइकिल में बदमाशों ने ATM कार्ड लगाकर 10 हजार रुपए निकाले। जैसे ही मशीन ने पैसे दिए तो आरोपी ने उंगली डालकर कैश निकालने वाले सेक्शन को रोक दिया, जिससे मशीन एरर दिखाने लगी। तभी आरोपियों ने दूसरी-तीसरी, चौथी और इस तरह से 21 बार ATM कार्ड डालकर 10-10 हजार निकालने की प्रोसेस की। हर बार पैसा निकलता रहा, जबकि ATM कार्ड की लिमिट के हिसाब से 24 घंटे के भीतर 40 हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकलना चाहिए, लेकिन बदमाशों ने 2.10 लाख रुपए निकाल लिए।

PY रोड स्थित कैश ATM और अन्नपूर्णा क्षेत्र में हुई वारदात

घटना सराफा थाना क्षेत्र के PY रोड स्थित कैश ATM और अन्नपूर्णा क्षेत्र में भी हुई है। सराफा टीआई सुनील शर्मा के अनुसार उन्हें बैंक अफसरों ने फोन किया है। वे अभी फ्राॅड की राशि पता कर रहे हैं। उसके बाद वे केस दर्ज करवाने आएंगे। हालांकि अभी अन्नपूर्णा पुलिस से बैंक ने संपर्क नहीं किया है। वहीं, पुलिस अफसरों को शंका है कि इस गैंग ने देश के कई हिस्सों में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। अब पुलिस घटना के दौरान सबसे पहले और आखिरी बार के ट्रांजेक्शन के बैंक अकाउंट की जानकारी जुटा रही है।



Log In Your Account