रतलाम में कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत के बाद लाश बिल्डिंग के बाहर छोड़ कर भागा एम्बुलेंसकर्मी ,उपचार के लिए इंदौर ले जाते समय हुई मौत

Posted By: Himmat Jaithwar
6/14/2021

रतलाम। रतलाम में आज एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है । अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मरीज की मौत होने पर, एंबुलेंस ड्राइवर मरीज़ कि लाश को मृतक की बिल्डिंग के नीचे छोड़ भाग गया।घटना मित्र निवास कालोनी क्षेत्र कि है। जहां आज सुबह एरोज़ टॉवर बिल्डिंग में उस समय हड़कंप मच गया । जब बिल्डिंग कि सीढियो के पास लोगो ने कपड़े से ढकी लाश देखी। रहवासियों ने लाश होने की सूचना पुलिस को दी।

जिसके बाद स्टेशन रोड़ थाना पुलिस ने लाश को देखकर, बिल्डिंग के लोगो से पूछताछ कि तो यह शव इसी एरोस टॉवर बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 103 में रहने वाले व्यक्ति का निकला। मृतक का नाम तनमुख है जिसकी तबीयत खराब होने पर उसे बीती रात इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती करने के लिए ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ही एंबुलेंस में उसकी मौत हो गई तो एंबुलेंस चालक शव को बिल्डिंग के नीचे छोड़कर भाग गया।

दरअसल बोरवेल व्यवसाय से जुड़े मृतक तनमुख सुंदर अपने एक साथी के साथ इसी बिल्डिंग के फ्लैट में रहता था। मृतक का रुम पार्टनर कोरोना पॉजिटिव है जिसका रतलाम में ईलाज जारी है। वही तनमुख कि तबीयत खराब होने पर उसे इंदौर ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। आशंका है कि कोरोना कि वजह से तनसुख कि मौत हुई है लेकिन उसकी कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।स्टेशन रोड़ थाना पुलिस निजी एंबुलेंस चालक से पूछताछ कर मामले कि जांच में जुटी है।

बहरहाल इस वाकये ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कोरोना के इस संक्रमण काल में मानवीय संवेदनाएं मर चुकी है।



Log In Your Account