वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो ये खबर पढ़ें, 24 स्थानों में 18 पर लगेगी कोवैक्सीन तो 6 स्थानों पर कोवीशील्ड लगेगी

Posted By: Himmat Jaithwar
6/12/2021

जबलपुर। जिले में वैक्सीनेशन को तगड़ा झटका लगा है। वैक्सीन की कमी के चलते जहां 11 जून को वैक्सीनेशन नहीं हो पाया। वहीं 12 जून शनिवार को 24 स्थानों पर सिर्फ सेकेंड डोज लगेगा। इसमें 18 स्थानों पर कोवैक्सीन और 6 स्थानों पर कोवीशील्ड के टीके लगाए जा रहे हैं। 24 सेंटर्स में 6 स्थानों पर ही 18 प्लस वालों को वैक्सीन लगेगी। शेष सेंटर्स पर 45 प्लस वालों को टीका लगेगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी शत्रुघन दाहिया के मुताबिक वैक्सीन की 15 हजार डोज प्राप्त हुई है। अभी कम्पलीट इम्युनिटीनाइजेशन को प्राथिमकता देने के निर्देश मिले हैं। इस कारण पहला डोज लगवा चुके लोगों को सेकेंड डोज लगाने का निर्णय लिया गया है। रविवार तक कोवीशील्ड की 23 हजार डोज मिलने की संभावना है। इसके बाद सोमवार से जिले में फर्स्ट डोज भी लगाया जाएगा।

जिले में इन सेंटर्स पर लग रही को-वैक्सीन-

जिले में इन 6 स्थानों पर कोवीशील्ड के सेकेंड डोज लग रहे हैं

इम्युनिटी के लिए दोनों डोज जरूरी

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद ही संक्रमण के खिलाफ 90 प्रतिशत तक एंटीबॉडी बनती है। जिले में कुल 7 लाख 67 हजार 795 लोगों को अभी तक कोरोना से बचाव का टीका लग चुका है। इसमें 1 लाख 22 हजार 36 लोगों ने ही सेकेंड डोज लगवाया है। जबकि 6 लाख 45 हजार 759 लोगों ने पहला डोज लगवाया है।

जिले में 16 जनवरी से अब तक वैक्सनीशेन का ये है हाल
श्रेणी 1 डोज 2 डोज कुल वैक्सीनेशन
हेल्थ वर्कर्स 24646 15571 402117
फ्रंट लाइन वर्कर्स 19043 12507 31550
18 प्लस 233479 2360 235839
45 प्लस 368591 91598 460189
कुल टार्गेट हासिल हुआ 645759 122036 767795

हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स पीछे

जिले में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। पहले चरण में 24 हजार 646 हेल्थ कर्मियों को वैक्सीन लगी, लेकिन 15 हजार 571 लोगों ने ही सेकेंड डोज लगवाया। इसी तरह फ्रंट लाइन वर्कर्स में 19 हजार 43 लोगों में 12 हजार 507 लोगों ने ही सेकेंड डोज लगवाया। 45 प्लस वालों में 3 लाख 68 हजार 591 लोगों में महज 91 हजार 598 लोगों ने ही दूसरा डोज लगवाया। जबकि सेकेंड डोज लगवाने के बाद ही इम्युनिटी डेवलेप होती है।



Log In Your Account