शाजापुर: भोपाल एयरपोर्ट पर कॉल कर दो फ्लाइट को हाईजैक करने की सूचना देने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.आरोपी का नाम उज्वल जैन बताया जा रहा है.
बता दें कि कि बीती शाम करीब 5 बजे एक अज्ञात कॉल ने प्रशासन के होश उड़ा दिए थे.कॉल में युवक ने भोपाल एयरपोर्ट पर फोन लगाकर दो फ्लाइट हाईजैक करने की बात कही थी. जिसके बाद भोपाल एटीएस द्वारा संदिग्ध फोन करने वाले युवक की मोबाइल लोकेशन शुजालपुर पायी गई. जिसपर शुजालपुर पुलिस को सूचना दी गई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को पकड़ा गया.
स्थानीय पुलिस उसे मोबाइल के साथ एसडीओपी ऑफिस ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई. भोपाल एटीएस से आए अधिकारियों ने भी युवक से पूछताछ कर उसके मोबाइल को जब्त कर लिया. हालांकि युवक ने किसी भी तरह का फोन कॉल करने की बात से इनकार किया है. पुलिस की पूछताछ जारी है.
एसडीओपी विजय शंकर द्विवेदी ने बताया कि युवक की लोकेशन की सूचना मिलने पर उसे पूछताछ के लिए दफ्तर लाया गया. फिलहाल मामले की पूरी जांच एटीएस कर रही है.
पुलिस के नंबरों को किया ब्लैक लिस्ट
बताया जा रहा है कि युवक की लोकेशन पता चलने के बाद स्थानीय पुलिस ने उसे फोन कर कई बार संपर्क का प्रयास किया. लेकिन उसने सभी नंबरों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. स्थानीय पुलिस जब उसे घर लेने पहुंची तो पुलिस के कहने पर भी वह अपना मोबाइल न ले जाकर एक अन्य मोबाइल अधिकारियों के साथ ले आया. बाद में युवक ने सफाई दी कि वह बैंक कंपनियों के फोन से परेशान रहता है, इसलिए उसने अनजान नंबर से आए फोन रिसीव नहीं किए.
युवक पर पहले भी मामला दर्ज
स्थानीय पुलिस के अनुसार युवक पर पहले भी भोपाल में कोई चोरी की बाइक खरीदने का मामला दर्ज है. युवक की माता भोपाल में शासकीय शिक्षिका के रूप में पदस्थ हैं तथा युवक बीते करीब 1 वर्ष से भोपाल से शुजालपुर में ही रह रहा है.