रिटेल, थोक बाजारों की अलग होगी टाइमिंग, मैकेनिक, सैलून शराब दुकानें सुबह 10 से शाम 7 बजे तक होंगी अनलॉक; मॉल पर फंसा पेच

Posted By: Himmat Jaithwar
5/30/2021

ग्वालियर। ग्वालियर में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.63% है। ऐसे में माना जा रहा है कि 1 जून से अनलॉक ग्वालियर को 50 फीसदी से ज्यादा खोला जाएगा। रविवार शाम को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में अंतिम निर्णय होना है, लेकिन स्टेट से आई गाइडलाइन और बैठक में शामिल होने वाले सदस्यों से यह बात तय हो गई है कि ज्यादातर बाजार खोले जाएंगे। रिटेल मार्केट सुबह 10 से शाम 5 या 7 बजे तक खोली जाएंगी, लेकिन थोक मार्केट सुबह 7 से दोपहर 11 बजे तक खोलने का प्लान है।

इसके साथ ही मैकेनिक, आटा चक्की, सैलून जरूरत के बाजार सुबह से शाम तक खुलने पर मोहर लग गई है। शराब दुकान भी बाजार टाइमिंग पर खोली जाएंगी। स्कूल, कोचिंग, कॉलेज फिलहाल नहीं लगेंगे। परीक्षाएं हो सकेंगी। साथ ही मैरिज गार्ड, होटल में शादी प्रतिबंधित ही रहेंगी। सिनेमा हॉल, जिम भी बंद रहेंगे। हां मॉल को लेकर पेंच फंसा हुआ है। व्यापारी प्रवीण अग्रवाल ने मॉल में दुकान चलाने वाले व्यापारियों की पीड़ा बताकर उसे खोलने का सुझाव दिया है, लेकिन प्रशासन इस पर सहमत नहीं है। शाम तक सारी स्थिति साफ हो जाएगी। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सुझाव देने वाले सदस्यों की नजर में अनलॉक को देखते हैं।

ज्यादातर बाजार खोलेंगे, लेकिन सावधानी से

अनलॉक ग्वालियर में कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा मार्केट खोला जाए। थोक और रिटेल बाजार की टाइमिंग अलग-अलग करेंगे। थोक बाजार में टोकन सिस्टम भी कारगर साबित हो सकता है। संकरे बाजार आधे एक दिन और आधे दूसरे दिन खोलने का विचार है।

प्रद्युम्न सिंह तोमर, ऊर्जामंत्री मध्य प्रदेश

मॉल भी खुलने चाहिए

रिटेल, थोक बाजार का समय अलग करने से भीड़ नहीं लगेगी। साथ ही मॉल में व्यापार करने वाले भी परेशान हैं। उनकी दुकानें भी खुलनी चाहिए। मॉल में सीमित संख्या के साथ दुकानें खोलने की इजाजत देने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सुझाव दिया है। साथ ही सीएम को भी पत्र लिखा है।

डॉ.प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज



Log In Your Account