मध्य प्रदेश में फिर बढ़े दाम, यहां जानिए प्रमुख शहरों में क्या है कीमत

Posted By: Himmat Jaithwar
5/29/2021

भोपालः कोरोना महामारी में लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर कालाबाजारी से लेकर नकली इंजेक्शन बेचने तक की खबरें सामने आईं. इस दौरान आम आदमी की जेब पर असर भी बढ़ता ही जा रहा है. मई महीने में 14 बार तेल की कीमत बढ़ी, वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा हो गए.

तेल और पेट्रोल दोनों के दाम बढ़े
पेट्रोल के साथ तेल के दामों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. भोपाल शहर में इस वक्त 102.04 रुपए प्रति लीटर के दाम से पेट्रोल बिक रहा है, जिसे जान जनता का दुख भी सरकार पर निकला. शहर के पेट्रोल पंप पर लोगों का कहना है कि इस महंगाई ने उनका जेब खर्च बढ़ा कर रख दिया. लोगों का रोजगार छिन गया और सरकार का ध्यान दाम बढ़ाने की ओर है. जनता ने मांग की महंगाई के इस दौर में उन्हें थोड़ी राहत दी जाए.

राज्य के प्रमुख शहरों में ये हैं पेट्रोल के दाम

  • भोपाल - 102.04 रुपए प्रति लीटर
  • आगर मालवा- 103.05 रुपए प्रति लीटर
  • ग्वालियर - 101.89 रुपए प्रति लीटर
  • इंदौर - 102.42 रुपए प्रति लीटर
  • जबलपुर - 102.26 रुपए प्रति लीटर



Log In Your Account