SBI ने दूसरी बार मौके का फायदा उठाया, खाताधारकों को नुकसान

Posted By: Himmat Jaithwar
4/8/2020

भारत देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने एक बार फिर मौके का फायदा उठाया है। लॉक डाउन के दौरान जबकि ज्यादातर निवेश के विकल्प बंद हो गए हैं, एसबीआई ने सेविंग अकाउंट और फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें कम कर दी।

बैंक अब सेविंग अकाउंट (बचत खाते) में जमा राशि पर 3% की दर से ब्याज देगा। दरों में यह बदलाव 15 अप्रैल से प्रभावी होगा। STAT BANK OF INDIA ने पिछले एक महीने में सेविंग बैंक अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर में दूसरी बार कटौती का ऐलान किया है। इससे पहले 11 मार्च को बैंक ने बचत खाते पर ब्याज को घटाकर 3 फीसद कर दिया था। 

बैंक के मुताबिक सिस्टम में लिक्विडिटी के संतुलन को कायम रखने के लिए उसने यह कदम उठाया है। हाल में यस बैंक संकट के सामने आने के बाद स्टेट बैंक की जमा में वृद्धि देखने को मिली है। दूसरी तरफ कोरोनावायरस संकट को देखते हुए वित्तीय बाजारों में स्थिरता लाने के लिए आरबीआइ ने भी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 3.5 फीसद के आसपास की नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित की है।  

SBI ने मार्च में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर लगने वाले सारे शुल्क को समाप्त कर दिया था। बैंक में 44.5 करोड़ बचत खाते हैं। एसबीआइ ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है, ''सिस्टम में पर्याप्त नकदी को देखते हुए एसबीआइ ने सेविंग बैंक खातों पर ब्याज दर में बदलाव का फैसला किया है, जो 15 अप्रैल से प्रभावी होगा।'' 

इसके अलावा स्टेट बैंक ने सभी अवधि के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में भी 0.35 फीसद की कटौती का ऐलान किया है। बैंक की ओर से एमसीएलआर दर में की गई कटौती के बाद एक साल के लोन पर ब्याज की दर 7.75 फीसद से घटकर 7.40 फीसद रह गई है।



Log In Your Account