गांव में 2-2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, ग्रामीण बोले- पहले पानी की व्यवस्था हो फिर वैक्सीन लगवा लेंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
5/22/2021

गुना। कुछ जगहों पर लोग बुखार और हरारत आने की बात कह कर वैक्सीन लगवाने से पीछे हट रहे हैं, लेकिन गुना के एक गांव में अलग ही मामला आया है। गुना जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बिसौनिया गांव में ग्रामीणों ने पानी नहीं मिलने पर कोरोना वैक्सीन का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। 2-2 किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। उनका कहना है की जब तक पानी की व्यवस्था नहीं होगी, वे टीका नहीं लगवाएंगे।

अभी तक अक्सर चुनावों के दौरान यह बातें सामने आती थी। ग्रामीण और मोहल्ले वाले पानी-बिजली और सड़क के लिए चुनाव का बहिष्कार कर देते थे। तब चुनाव आयोग और प्रशासन ग्रामीणों से वोट डालने की अपील करता था। संभवत: यह पहला गांव होगा, जो पानी के लिए वैक्सीन का बहिष्कार कर रहा हो। दैनिक भास्कर की टीम बिसोनिया गांव पहुंची और हालातों का जायजा लिया।

बिसोनिया गांव की आबादी 1 हजार के आसपास है। यहां यादव और सहरिया समुदाय के नागरिक निवास करते हैं। गांव में 3 हैंडपंप हैं। इनमे से दो ख़राब हो चुके हैं। इनका पानी पूरी तरह सूख चुका है। एक सरकारी ट्यूबवेल है, जिसमें 450 फ़ीट नीचे मोटर डली हुई है। इसका वाटर लेवल भी घट गया है। कई महीनों से मोटर ख़राब है। फेसिंग भी बोर में ही गिर गयी है। केवल एक हैंडपंप चालू है। उसमे भी काफी देर बाद पानी ऊपर आ पता है।

ग्रामीणों ने बताया की अधिकतर गांव के लोग या तो इसी हैंडपंप से पानी भरते हैं या फिर गांव के बाहर बने कुए से पानी लेकर आते हैं। इस हैंडपंप को भी अगर आधे घंटे चला लिया जाए तो फिर अगले 1-2 घंटे उसे ऐसा ही छोड़ना पड़ता है। तब जाकर दोबारा पानी भरने लायक हो पता है। कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सरपंच -सचिव को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया , लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

एक किलोमीटर दूर से हैंडपंप पर पानी भरने जाती महिला
एक किलोमीटर दूर से हैंडपंप पर पानी भरने जाती महिला

ग्रामीण ब्रजेश अहिरवार ने बताया की पानी की भयनाक किल्लत है। चार दिन में एक बार नहा पाते हैं। जब तक पानी की व्यवस्था नहीं कराई जाएगी तब तक हम टीका नहीं लगवाएंगे । पानी की कमी से वैसे ही मरना है तो टीका लगवाने का क्या फ़ायदा। प्रशासन टीका लगाने तो आ गया लेकिन पानी की समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं देता।

ग्रामीण लक्ष्मीनारायण ने कहा, एक ही हैंडपंप में बस पानी है। उसका भी वाटर लेवल नीचे है। ऐसे में पास में एक निजी मोटर चलती है तो हैंडपंप पानी देना बंद कर देता है। इस बार हमने तय किया है कि जब तक पेयजल की व्यवस्था नहीं होगी तब तक ग्रामीण टीका नहीं लगवाएंगे।

बंद पड़ा हुआ ट्यूबवेल
बंद पड़ा हुआ ट्यूबवेल

इस मामले में पीएचई अभियंता बीके छारी का कहना है की आपके माध्यम से यह जानकारी मिली है। इस मामले को तत्काल दिखवाता हूं। ग्रामीणों को पेयजल की क्या समस्या आ रही है, उसे जल्द ही दूर किया जाएगा। अभी तक ग्रामीण हमारे पास नहीं आए थे, इसलिए हमेंं यह जानकारी नहीं मिली थी।

वैक्सीन लगवाएं, समस्या हल होगी

ग्रामीणों की जो भी समस्या है उसे जल्दी ही हल कराया जाएगा। पानी की समस्या है तो हैंडपंप चालू करवाने की कोशिश करते हैं। पेयजल के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीणों से अपील है कि वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

अंकिता जैन, एसडीएम गुना



Log In Your Account