शादी पर प्रतिबंध फिर भी 200 से ज्यादा बाराती और घराती जुटे थे; राेकने गई टीम पर पथराव, टीआई समेत 4 घायल, जान बचाकर भागे अफसर

Posted By: Himmat Jaithwar
5/13/2021

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शादियों पर पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं। हालत यह है कि शादियों में 200 से ज्यादा लोग उमड़ रहे हैं। बुधवार को एक ऐसी ही शादी में पहुंची पुलिस और प्रशाासन की टीम पर बारातियों एवं घरातियों ने हमला कर दिया। पथराव में टीआई समेत 4 लोग घायल हो गए। अफसर जान बचाकर मौके से भाग निकले। बाद में फोर्स गांव पहुंची और शादी रुकवाई। हमला करने वालों पर एफआईआर दर्ज किया गया है।

जिले के तामिया थाना क्षेत्र के साजकुही पंचायत के ग्राम मरालढाना में एक आदिवासी परिवार के घर विवाह की खबर मिली थी, जिसमें दो सौ से अधिक लोगों के शामिल होने की शिकायत आई थी। इस शिकायत के बाद तहसीलदार मनोज चौरसिया, तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। दोनों परिवारों को समझाइश दी गई कि नियमों का उल्लंघन है। भीड़ जुटी है, इसलिए कार्रवाई होगी। इस बात पर ग्रामीण भड़क गए और टीम पर हमला बोल दिया। इसमें थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा, ड्राइवर, नायब तहसीलदार और तहसीलदार के दोनों ड्राइवर घायल हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो सौ से अधिक लोग थे शामिल

मरालढाना में जहां विवाह हो रहा था, वो गांव साजकुही पंचायत में आता है और साजकुही से लहगड़ुआ के बीच में स्थित है। शिकायत थी कि यहां पर दो सौ से अधिक लोग शामिल है, जिसके बाद टीम यहां पर पहुंची थी। बताया जाता है कि शिकायत सही थी और यहां पर दो सौ से अधिक लोग थे, जब ग्रामीणों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई तो इस पर वो भड़क गए और समझाइश देने आई टीम पर हमला बोल दिया।

एसपी, एएसपी भारी बल के साथ पहुंचे

तामिया में थाना प्रभारी एवं तहसीलदार की टीम पर हमले की खबर के बाद तत्काल जुन्नारदेव एसडीओपी एसके सिंग मौके पर पहुंच गए और वरिष्ठ अधिकारियों को खबर दी गई। खबर के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, एएसपी संजीव उईके और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। शादी रोक दी गई और हमला करने वालों पर FIR दर्ज किया गया है।



Log In Your Account