विदेश में रह रहे 300 कश्मीरी डॉक्टर 24 घंटे देश के मरीजों का मुफ्त इलाज कर रहे, 20 हजार लोग उठा चुके हैं फायदा

Posted By: Himmat Jaithwar
5/10/2021

श्रीनगर। कोरोना महामारी के कारण देशभर में लोग इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं। अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। इस बीच विदेशों में बैठे भारतीय डॉक्टरों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। विदेश में रह रहे 300 कश्मीरी डॉक्टर 24 घंटे लोगों का मुफ्त इलाज कर रहे हैं।

ये डॉक्टर सऊदी अरब, दुबई, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रहते हैं और जुलाई से अब तक 20 हजार से ज्यादा मरीजों को फ्री में ऑनलाइन कंसलटेंसी दे चुके हैं। कोविड की दूसरी लहर में रोज 500 लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। ये डॉक्टर एहसास इंटरनेशनल NGO के साथ जुड़कर कश्मीर हेल्थकेयर सपोर्ट ग्रुप नाम से दिन-रात लोगों की मदद कर रहे हैं।

हर तरह के विशेषज्ञ कर रहे इलाज
इनमें हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ से लेकर हर तरह के इलाज के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद हैं। खाड़ी में सेवा दे रहे वरिष्ठ कार्डिएक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. अल्ताफ कहते हैं कि शुरू में कुछ डॉक्टर ही जुड़े थे। फिर खाड़ी, में सेवा दे रहे डॉक्टर जुड़ते चले गए। वे कहते हैं कि महामारी के दौरान अस्पतालों में मरीजों का जाना संभव नहीं है। ऐसे में हम चिकित्सा सलाह देते हैं, रोगियों में जागरूकता पैदा करते हैं और ई-पर्चे पर प्रिस्क्रिप्शन देते हैं। गंभीर मरीजों को तुरंत मदद मिले, इसके लिए भी सिस्टम बनाया है। हम हर मरीज का रिकॉर्ड रखा जाता है, ताकि अगली बार भी उसी डॉक्टर से रोगी को परामर्श मिले, जिसने उसे पहले देखा था। ज्यादातर मामले कोविड, किडनी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर संबंधित आते हैं।

सऊदी के डॉक्टर ने 10 दिन में ठीक किया
इस सुविधा से लाभ उठाने वाली 27 साल की फराह कहती हैं कि अप्रैल के पहले हफ्ते में खांसी-बुखार आया। फिर कोविड टेस्ट कराया तो पॉजिटिव आया। बूढ़े माता-पिता के लिए मुझे अस्पताल ले जाना संभव नहीं था। मैंने एहसास इंटरनेशनल के टोल फ्री नंबर पर कॉल किया जहां सऊदी के डॉक्टर से मुझे जोड़ा गया। डॉक्टरों ने मुझे दो हफ्ते ऑनलाइन सलाह दी, दवाएं दी। मेरा मनोबल बढ़ाया। 10 दिनों के बाद, मैं ठीक हो गई और मेरा टेस्ट भी निगेटिव आया। एहसास इंटरनेशनल के प्रतिनिधि हकीम मो. इलियास बताते हैं कि उन्होंने डॉक्टरों के रोस्टर बनाए हैं जो 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं।

वेलनेस सेंटर में इंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की भी सुविधा
संस्था ने श्रीनगर नगर निगम के सहयोग से कोविड-19 रोगियों के लिए 50-50 बेड वाले तीन वेलनेस सेंटर बनाए हैं। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, इंटरनेट सुविधा, एलसीडी प्रोजेक्टर के अलावा मरीजों के मनोरंजन के लिए इनडोर खेल सुविधाएं होंगी। यहां हज हाउस को भी कोविड सेंटर में बदला गया है।



Log In Your Account