दमोह उपचुनाव की मतगणना में शामिल होने वाले अभ्यर्थी और एजेंट को कराना होगा कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन के दो डोज का प्रमाण पत्र करना होगा प्रस्तुत

Posted By: Himmat Jaithwar
5/1/2021

दमोह। दमोह विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 2 मई को की जानी है। मतगणना को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कोरोना संक्रमण के बीच होने वाली मतगणना में संक्रमण से बचाओ के लिए नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। वहीं निर्वाचन आयोग से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक मतगणना कराई जाएगी। मतगणना को लेकर अभ्यर्थी और एजेंटों की बैठक बुलाई गई।

बैठक में दमोह रिटर्निंग ऑफिसर राकेश सिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए कहा मतगणना में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों और एजेंटों को कोविड टेस्ट करवाना और जिनके वैक्सीनेशन के दो डोज हो गए हैं उन्हें प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। किसी को भी बगैर जांच के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोविड जांच के लिए 1 मई को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में सुबह 11 बजे से मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में कैंडिडेट और उनके एजेंट अपनी कोरोना जांच करा सकते हैं।

रिटर्निंग अधिकारी मरकाम ने कहा मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, आईपेड आदि के ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाओ के लिए हर दो व्यक्ति के बीच एक को पीपीटी किट पहनना अनिवार्य होगी।

यहां बता दें दमोह विधानसभा-55 के उपचुनाव के मतगणना 2 मई को पॉलीटेक्निक कॉलेज में की जाएगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। दमोह विधानसभा उपचुनाव में 22 प्रत्याशी मैदान में थे।



Log In Your Account