नई दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) शुरू होने से पहले शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि 1 मई से 18-44 साल के लोगों को टीका लगना शुरू होना है. इसके लिए बहुत सारे लोगों ने रजिस्टर किया है. अभी तक हमारे पास वैक्सीन नहीं पहुंची है. हम लगातार कंपनी के टच में हैं. हमको उम्मीद है कल या परसों में वैक्सीन जाएगी. कल या परसों सबसे पहले 3 लाख कोविशील्ड (Covishiled) वैक्सीन आएगी. अभी कल आप टीका लगवाने के लिए लाइन में मत लगना. जैसे ही वैक्सीन आएगी हम आपको बताएंगे तब आप आना.
केजरीवाल ने कहा कि जिस-जिस का रजिस्ट्रेशन होगा, अपॉइंटमेंट होगा वह लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आना. वैक्सीन सबको लगेगी, लेकिन सबका सहयोग चाहिए. उम्मीद है कल या परसों आ जाएगी. दोनों वैक्सीन कंपनियां 67-67 लाख डोज़ हमको देंगी. यह अगले 3 महीने में उपलब्ध कराएं, हम पैसे चुकाएंगे. इन कंपनियों से हमने शेड्यूल मांगा है कि वह कब-कब सप्लाई कर सकती हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि अगले 3 महीने में पूरी दिल्ली के लोगों को टीका लगा दें. हम पूरी कोशिश करेंगे और हमने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है, इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार कर लिया है लेकिन निर्भर इस बात पर करेगा कि दोनों कंपनियां हमें कब तक वैक्सीन देंगी.
उन्होंने कहा कि अगर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई तो अगले 3 महीने में सबको टीका लग जाएगा. सब लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. आप सब लोगों का सहयोग चाहिए. अगर दिल्लीवासी सहयोग करेंगे तभी हम अगले 3 महीने में सबको लगा पाएंगे. यह बहुत बड़ा कार्यक्रम है. आपसे बस यही निवेदन है कि अगले कुछ दिनों में टीकाकरण केंद्र में भीड़ मत लगाना.