नए मरीज 1789; 10 मौत, अप्रैल के 28 दिनों में 37600 पाॅजिटिव और 171 की जान गई, देर रात रेमडेसिविर के मिले कुल 8080 डोज

Posted By: Himmat Jaithwar
4/29/2021

इंदौर। कोरोना मरीजों की संख्या के लिहाज से बुधवार को कुछ राहत मिली। नए मरीज 1789 आए, लेकिन डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 1024 हो गई। कई दिनों बाद स्वस्थ होने वालाें का आंकड़ा एक हजार पार हुआ है। इतना ही नहीं, एक्टिव मरीज भी 13 हजार से घटकर 12 हजार तक पहुंच गए। हालांकि मृतकों की संख्या 10 ही रही।

इंदौर में 28 अप्रैल को 10355 टेस्ट में से 8433 निगेटिव 1789 पाॅजिटिव, 124 सैंपल रिपीट पाॅजिटिव और 9 सैंपल खारिज हो गए। 10 और मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1133 हो गया। अप्रैल के 28 दिनों की बात करें तो 37600 पाॅजिटिव और 171 की जान गई है। जिले में अब तक कुल 1154823 टेस्ट में 109020 संक्रमित सामने आए हैं, जिनमें से 95288 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में अभी 12608 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

देर रात 8 हजार से ज्यादा रेमडेसिविर के डोज मिले

बुधवार देर शाम को नागपुर से रेमडेसिविर इंजेक्शन की नई खेप इंदौर पहुंची। अब इंजेक्शन वितरण की नोडल एजेंसी भोपाल को बनाया गया है। कुल 8080 डोज़ मिले। एमजीएम मेडिकल कॉलेज को चार अस्पतालों को 480 इंजेक्शन दिए गए है। वहीं इंदौर के स्वास्थ्य विभाग को 1008 इंजेक्शन दिए गए है। चूंकि स्वास्थ्य विभाग के पास खुद का कोई अस्पताल नहीं है। इसलिए संभवतः यह इंजेक्शन निजी अस्पतालों को आवंटित किए जा सकते है।

39 और माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित

शहर के ऐसे इलाके जहां पर 10 फीसदी से ज्यादा रहवासी कोरोना से संक्रमित हैं, उन इलाकों को अगले 10 दिन के लिए माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इन इलाकों में सख्ती रहेगी। अगले 10 दिन तक इन इलाकों से रहवासी बाहर नहीं जा सकेंगे। वहीं, बाहरी लोग यहां प्रवेश नहीं कर सकेंगे। बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां ट्रेसिंग कर लोगों के सैंपल लिए जाएंगे ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

यह इलाके शामिल

राम नगर, गणेश धाम, मयूर नगर, सिल्वर स्प्रिंग, श्रीकृष्ण एवेन्यू, श्रमिक कॉलोनी, कड़ाबीन (दूध वाली गली), ब्रह्मबाग कॉलोनी, ओंकार मार्ग, गांधी नगर स्थित सी-स्पेशल कॉलोनी, गणेश मार्ग, उषा नगर एक्सटेंशन, गंगा नगर, राज नगर एक्सटेंशन, गुमाश्ता नगर, स्कीम 103, वीर सावरकर नगर, नालंदा परिसर, द्वारकापुरी, शीतल नगर, आंबेडकर नगर, निपानिया में ओशियन पार्क, पीपल चौक, न्याय नगर, ग्रीन वैली, श्री मंगल नगर, डायमंड कॉलोनी, ब्रज विहार, वीणा नगर, स्नेह नगर, वैशाली नगर, गुरुनानक कॉलोनी, गंगा कॉलोनी, स्कीम 71, धन्वतरि नगर, सूर्यदेव नगर, प्रजापत नगर।



Log In Your Account