कोरोना की जंग जीतने वालों को 4- 8 सप्ताह बाद लगेगी वैक्सीन, संदिग्ध मरीजों को भी फिलहाल नहीं लगेगी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/28/2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इस दौरान 18 साल से 45 साल तक के लोगों को भी कोरोना का वैक्सीन लगाया जाएगा। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि काेरोना की जंग जीतने वालों को रिकवर होने के 4 से 8 सप्ताह बाद ही वैक्सीन लगाई जा सकती है। इसी तरह यदि कोई संदिग्ध मरीज है तो उसे भी फिलहाल वैक्सीन नहीं लगाई जाए।

स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में एक पत्र सभी कलेक्टरों, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेजों के डीन को भेजा है। इसमें कहा गया है कि सरकार के संज्ञान में यह आया है कि कोरोना के ठीक हुए मरीजों और स्वास्थ्य विभाग के अमले को संशय है कि रिकवरी के बाद ऐसे लोगों को वैक्सीन कब लगाई जाए। लेकिन यह तथ्य भी सामने आया है कि ठीक हुए मरीजों को प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने के बाद भी वैक्सीनेशन की आवश्यकता है।

इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि चूंकि वर्तमान में कोविड संक्रमण के बाद रोग प्रति रोधक क्षमता विकसित होने की जानकारी एवं सुरक्षा अवधि प्रमाणित नहीं है।

अत: संकमण समाप्त होने की अविध के 4 से 8 सप्ताह बाद ही ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सकता है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने अथवा संदिग्ध मरीजों का वैक्सीनेशन स्थगित किया जाए।



Log In Your Account