ग्वालियर। घर में भर्ती संक्रमितों की निगरानी के लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी ने स्मार्ट काम किया है। उसने ऐसे मरीजों की निगरानी के लिए एप डेवलप किया है। नाम दिया है स्मार्ट कवच। इससे न केवल मरीजों को गाइड किया जा सकेगा, बल्कि वे अपने घर पर ही रहें, यह मॉनीटरिंग भी हो जाएगी।
कोविड पॉजिटिव आने के बाद तत्काल यह एप प्ले स्टोर या लिंक भेजने के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसमें पेशेंट का नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। यह मोबाइल ऐप GPS और जियो फेंसिंग तकनीक से पेशेंट पर नजर रखेगा। यदि वह अपने बफर जोन से बाहर निकलते हैं तो तत्काल अलर्ट करेगा। इससे संबंधित को फोन कॉल या इंसीटेंट कमांडर को भेजकर जांच की जा सकेगी।
ऑक्सीमीटर का उपयोग कैसे करें यह भी मोबाइल ऐप बताएगा।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी औऱ स्मार्ट सिटी का कंट्रोल कमांड सेंटर वैश्विक महामारी में अपनी अहम भूमिका का अदा कर रहा है। इसी के तहत ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा ऐसे कोरोना मरीज जो होम आइसोलेशन में है उनके लिए एक खास मोबाइल एप “स्मार्ट कवच” बनाया गया है।
अब कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है। पिछले तीन दिन में लगभग 588 कोरोना संक्रमित मरीजों द्वारा इस एप को डाउनलोड किया गया है। इस एप में GIS जैसी अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से कोरोना मरीजों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के साथ उनको सहायता और एडवाइज के लिए कई फीचर जोड़े गए हैं, जिसके माध्यम से कोई भी कोरोना मरीज होम आइसोलेशेन के वक्त इस एप के माध्यम से सहायता और एडवाइज ले सकता है।
यह फीचर होंग
-‘स्मार्ट कवच’ मोबाइल एप पर सिर्फ एक क्लिक करने पर टोल फ्री नंबर व अन्य कोरोना हेल्प लाइन सेवा पर कॉल किया जा सकता है।
- इस एप में मरीज के इलाज को लेकर पूरी टूल किट है। जिसका प्रयोग कर वह होम आइसोलेशन के वक्त क्या क्या सावधानियां औऱ मेडिसिन जरूरी है, इन सब की विस्तार से जानकारी ले सकता है।
- मरीज आपातकालीन स्थिति में एप के माध्यम से कंट्रोल सेंटर पर अलर्ट भेजने के साथ आपातकालीन संपर्क सूची के माध्यम से तुरंत सहायता प्राप्त कर सकता है।
कैसे काम करेगा ‘स्मार्ट कवच’ एप
कोरोना संक्रमण की जांच में पॉजिटिव आने वाले पेशेंट इस एप को कंट्रोल कमांड सेंटर द्वारा मरीज के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा भेजी गई लिंक या सीधे गूगल प्लेस्टोर पर जाकर स्मार्ट कवच एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, इंसीटेंट कमांडर द्वारा भी इस एप को संक्रमित मरीज के मोबाइल पर डाउनलोड करवाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। कोविड मरीज द्वारा एप डाउनलोड करने के बाद केवल उसे अपना नाम और नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद वह इस एप के माध्यम से कंट्रोल कमांड सेंटर से वह जुड़ जाएगा।