कोरोना को दावत ! मनाही के बावजूद लगा रहे थे ऑफलाइन कक्षाएं, एक क्लास में मिले 326 छात्र

Posted By: Himmat Jaithwar
4/10/2021

बिलासपुर: बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की राजधानी रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में लॉकडाउन लगाया गया है. संक्रमण रोकने के लिए स्कूल और कॉलेज भी बंद किए गए हैं. साथ ही बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. बावजूद इसके प्रदेश के कुछ कोचिंग संचालक सरकार के नियमों को धता बताते हुए ऑफलाइन क्लासेज लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर जिले से आया है. 

यहां के गांधी चौक पर कोरोना संक्रमण के बीच भी दिल्ली IAS कोचिंग द्वारा ऑफलाइन कक्षाएं लगाई जाती थी. कोचिंग संस्थान के खुले रहने की खबर से नगर-निगम के अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए. पुलिस की मदद से जब कोचिंग संस्थान में दबिश दी गई तो वहां एक ही क्लास में 326 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते मिले. इसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने कोचिंग को सील कर दिया. 

बिलासपुर नगर-निगम के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दिल्ली आईएएस कोचिंग में ऑफलाइन क्लासेज संचालित की जा रही थी. जानकारी के मिलने पर दबिश देकर कोचिंग संस्थान को सील कर दिया था. इसके अलावा ऑफलाइन क्लासेज संचालित करने की वजह से जिले की तीन अन्य कोचिंग संस्थानों को भी सील किया गया है.



Log In Your Account