सिलीगुडी: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग के बीच अगले चरण का प्रचार जारी है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सिलीगुड़ी (Siliguri) में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने अपनी जनसभा में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में 'दीदी' और टीएमसी की मनमानी नहीं चलने देंगे. पीएम ने ये भी कहा कि दो मई को बंगाल में बीजेपी (BJP) की सरकार आ रही है इसके बाद प्रदेश को कटमनी से मुक्त कराया जाएगा.
'दीदी को सरकार से जाना होगा': PM मोदी
पीएम ने अपने संबोधन में कहा, 'तुष्टिकरण की राजनीति ने बंगाल को बर्बाद कर दिया. दीदी के लोग और टीएमसी के गुंडे जनता को धमका रहे हैं. इसलिए उन्हें समझना चाहिए कि दीदी बंगाल की भाग्यविधाता नहीं हैं.'