सबसे ज्यादा वैलिडिटी के साथ BSNL का सालभर का खास प्‍लान, जानिए पूरी डिटेल

Posted By: Himmat Jaithwar
1/23/2021

नई दिल्‍ली:  लॉन्‍ग टर्म वैलिडिटी के मामले में एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) सभी को पीछे छोड़ते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNLने अपने दो लॉन्ग टर्म प्लान्स (Long Term Plans) की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है.  बीएसएनएल रिपब्लिक डे (Republic Day) के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए ये खास ऑफर लेकर आया है. 

एक साल की वैलिडिटी वाले इन प्लान्स के साथ यूजर्स को 72 दिन तक की ज्यादा वैलिडिटी (BSNL Extra Validity Plan) मिलेगी. हालांकि बीएसएनएल (BSNL) का ये ऑफर  लिमिटेड पीरियड के लिए है और ये 31 जनवरी के बाद एक्सपायर हो जाएगा.

2,399 रुपये वाला लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान

BSNLने अपने 2,399 रुपये वाले लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है. इस प्लान के साथ अभी 365 दिन वैलिडिटी मिलती है. लेकिन कंपनी 72वें रिपब्लिक डे के मौके पर इसके साथ एडिशनल 72 दिन की वैलिडिटी दे रही है.  अब 2,399 रुपये वाला प्लान टोटल 437 दिन की वैलिडिटी के साथ होगा.  72 दिन की वैलिडिटी प्रमोशनल ऑफर के तौर पर दी जा रही है जो 31 मार्च 2021 तक वैलिड रहेगा.  इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगी. यानी रोज 250 मिनट वाली लिमिट हटा दी गई है. इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 3 जीबी इंटरनेट डेटा भी रोज मिलेगा. इस प्‍लान के साथ  100 एसएमएस और 1 साल के लिए EROS Now का सब्सक्रिप्शन भी है.

1,999 रुपये वाला प्लान

1,999 रुपये वाला प्लान में बीएसएनएल ने  21 दिन की वैलिडिटी बढ़ाई है. इसमें आपको 386 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.  इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलेंगे. इस प्लान में  दो महीने के लिए फोक ट्यून कंटेंट और 365 दिन के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी है. 



Log In Your Account