पुलिस ने दबिश दी तो टीवी पर चल रहा था मैच, जमीन पर बैठे 3 सटोरिए लोगों से हार-जीत पर दांव लगवा रहे थे, रजिस्टर में लिखा मिला लाखों रुपए का हिसाब

Posted By: Himmat Jaithwar
10/13/2020

आईपीएल मैच का सट्‌टा संचालित कर रहे तीन युवकों को क्राइम ब्रांच ने अन्नापूर्णा पुलिस के साथ मिलकर पकड़ा है। आरोपी महाकालेश्वर एवेन्यू स्थित फ्लैट में सट्‌टे के दांव लगवा रहे थे। पुलिस दरवाजा खुलवाकर भीतर पहुंची तो तीनों लोग जमीन पर दरी में बैठे हुए थे। सामने कई मोबाइल पड़े हुए थे। तीनों टीवी पर मैच देते हुए मोबाइल से बात कर हार-जीत पर पैसे लगवा रहे थे।

क्राइम ब्रांच ने अन्नापूर्णा पुलिस के साथ मिलकर वैशाली नगर स्थित महाकालेश्वर एवेन्यू के चौथी मंजिल स्थित फ्लैट पर दबिश दी तो तीन लोग सट्‌टे के दांव लगवाने में लिप्त थे। गिरफ्त में आए चिराग पिता पृथ्वीराज जैन निवासी ओम विहार काॅलोनी,आदित्य शर्मा पिता विजय शर्मा निवासी अमन रिजेंसी और अमन तिवारी पिता राजेश तिवारी निवासी अंबिकापुरी एक्सटेंशन 60 फीट रोड ने अपना जुर्म कबूल लिया है। इनके कब्जे से 2 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 31 मोबाइल, 37150 रुपए नकद और लाखों रुपए के हिसाब-किताब की डायरियां जब्त की।



Log In Your Account