आईपीएल मैच का सट्टा संचालित कर रहे तीन युवकों को क्राइम ब्रांच ने अन्नापूर्णा पुलिस के साथ मिलकर पकड़ा है। आरोपी महाकालेश्वर एवेन्यू स्थित फ्लैट में सट्टे के दांव लगवा रहे थे। पुलिस दरवाजा खुलवाकर भीतर पहुंची तो तीनों लोग जमीन पर दरी में बैठे हुए थे। सामने कई मोबाइल पड़े हुए थे। तीनों टीवी पर मैच देते हुए मोबाइल से बात कर हार-जीत पर पैसे लगवा रहे थे।
क्राइम ब्रांच ने अन्नापूर्णा पुलिस के साथ मिलकर वैशाली नगर स्थित महाकालेश्वर एवेन्यू के चौथी मंजिल स्थित फ्लैट पर दबिश दी तो तीन लोग सट्टे के दांव लगवाने में लिप्त थे। गिरफ्त में आए चिराग पिता पृथ्वीराज जैन निवासी ओम विहार काॅलोनी,आदित्य शर्मा पिता विजय शर्मा निवासी अमन रिजेंसी और अमन तिवारी पिता राजेश तिवारी निवासी अंबिकापुरी एक्सटेंशन 60 फीट रोड ने अपना जुर्म कबूल लिया है। इनके कब्जे से 2 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 31 मोबाइल, 37150 रुपए नकद और लाखों रुपए के हिसाब-किताब की डायरियां जब्त की।