सितंबर में भी स्कूल बंद रह सकते हैं; केंद्र सरकार की अनलॉक- 4 की गाइडलाइन के बाद शासन निर्णय लेगा, कोरोना के 1292 नए केस आए

Posted By: Himmat Jaithwar
8/25/2020

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य सरकार सितंबर में भी स्कूल बंद रखने का निर्णय ले सकती है। यह फैसला केंद्र सरकार के अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद लिया जाएगा। अभी 31 जुलाई तक बंद रखने के आदेश हैं। ऐसे में जल्द ही नए आदेश जारी होने की उम्मीद है। इधर, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54421 तक पहुंच गई है। सोमवार देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 1292 नए केस सामने आए। अब तक 41231 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 1246 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 11944 हो गए हैं।

जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए सेना के जवान राइफलमैन विक्रम शर्मा ने रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक पहुंचकर प्लाज्मा डोनेट किया।
जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए सेना के जवान राइफलमैन विक्रम शर्मा ने रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक पहुंचकर प्लाज्मा डोनेट किया।

5.8% की दर से पॉजिटिव मरीज मिले
बीते 24 घंटे में प्रदेश में 22425 लोगों को सैंपल लिए गए। इनमें से कुल 21133 निगेटिव आए, जबकि 173 सैंपल रिजेक्ट हो गए। कुल 5.8% की दर से 1292 नए मरीज मिले हैं। एक दिन पहले 5.5% की दर से पॉजिटिव केस मिले थे। इसके बाद प्रदेश में कुल कंटेनमेंट एरिया 4334 हो गए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 31836 लोगों को वीडियो और ऑडियो के जरिए सलाह भी दी गई।

भोपाल के राजा भोज सेतु पर लोग फोटो खिंचवाते हुए। मंगलवार को भी कोरोना के 135 नए केस राजधानी में आए हैं। फोटो- शान बहादुर
भोपाल के राजा भोज सेतु पर लोग फोटो खिंचवाते हुए। मंगलवार को भी कोरोना के 135 नए केस राजधानी में आए हैं। फोटो- शान बहादुर

कोरोना अपडेट्स
इंदौर में सबसे ज्यादा 4 मौतें
बीते 24 घंटे में इंदौर में सबसे ज्यादा 4 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। भोपाल और ग्वालियर समेत 13 जेलों में 1-1 मौत हुई। अब तक प्रदेश में 1246 पॉजिटिव दम तोड़ चुके हैं। राजधानी भोपाल में मंगलवार को भी एक बार 135 नए केस सामने आए हैं।

कोरोना काे मात देकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अपने घर पहुंचे।
कोरोना काे मात देकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अपने घर पहुंचे।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग कोरोना को मात देकर घर लौटे
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना को मात देकर वापस घर पहुंच गए। सारंग ने कहा कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैं होम क्वारैंटाइन हुआ था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हुआ। न्यूमोनिया डायग्नोज होने के बाद अस्पताल में उसका इलाज करवाया।

भोपाल की शीतलदास की बगिया में सोमवार को पूजा-अर्चना करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
भोपाल की शीतलदास की बगिया में सोमवार को पूजा-अर्चना करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

ग्वालियर में 8 दिन में दूसरी बार सबसे ज्यादा मरीज मिले
ग्वालियर में 8 दिन दूसरी बार सबसे ज्यादा 162 नए केस सामने आए। इस दौरान कुल 1027 नए केस सामने आ चुके हैं। जिले में 4611 पॉजिटिस केस सामने आ चुके हैं। 82 हजार से अधिक लोगों के सौंपल लिए जा चुके हैं।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति
इंदौर में 247, भोपाल में 135, ग्वालियर में 162, जबलपुर 103, उज्जैन में 11, खरगौन में 26, नीमच में 20, बड़वानी में 10, सागर में 15, खंडवा में 17, रतलाम में 30, राजगढ़ में 29, विदिशा में 24, धार में 26, मंदसौर में 17, रीवा में 14, शिवपुरी में 19, देवास में 11, रायसेन में 20, सीहोर में 16, बैतूल में 29, दमोह में 12, छतरपुर में 12, दतिया में 15, झाबुआ में 37, अलीराजपुर में 39, सतना में 14, कटनी में 18, छिंदवाड़ा में 20, शहडोल में 32, अनूपपुर में 70, गुना में 10 और सिवनी में 13 मरीज बीते 24 घंटे में मिले। यह आंकड़े सोमवार देर शाम शासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार हैं।



Log In Your Account