नए IT नियमों पर Twitter ने जारी किया बयान, कहा- भारत सरकार के साथ जारी रखेंगे बातचीत

Posted By: Himmat Jaithwar
5/27/2021

नई दिल्‍ली: नए आईटी नियमों (IT Rules) को लेकर भारत सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच विवाद थम नही रहा है. इस बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने अपना बयान जारी किया है और कहा है कि भारत सरकार के साथ बातचीत जारी रखेंगे.

भारत में लागू कानून का पालन करने की कोशिश करेंगे: ट्विटर

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने बयान जारी कर कहा, 'ट्विटर भारत के लोगों के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी सेवा सार्वजनिक बातचीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई है और महामारी के दौरान लोगों का सपोर्ट किया है. हम अपनी सेवा जारी रखने के लिए भारत में लागू कानून का पालन करने की कोशिश करेंगे.'

'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गोपनीयता के लिए कानून का पालन'

ट्विटर ने आगे कहा, 'जैसा कि हम दुनियाभर में करते हैं. हम पारदर्शिता के सिद्धांतों, सेवा में हर आवाज को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता, कानून के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गोपनीयता की रक्षा के लिए कड़ाई से नियमों का पालन करेंगे.'

पुलिस की धमकाने की रणनीति से चिंतित: ट्विटर

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने कहा, अभी हम भारत में अपने कर्मचारियों के संबंध में हाल की घटनाओं और यूजर्स की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संभावित खतरे को लेकर चिंतित हैं. हम भारत और दुनियाभर के नागरिकों के लिए नए नियमों पर काम कर रहे हैं. साथ ही शर्तों को लागू करने के लिए पुलिस की धमकाने की रणनीति से चिंतित है.'

भारत सरकार से साथ जारी रखेंगे बातचीत

ट्विटर ने आगे कहा, 'हम इन विनियमों के उन तत्वों में बदलाव की वकालत करने की योजना बना रहे हैं. हम भारत सरकार के साथ बातचीत जारी रखेंगे और मानते हैं कि सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाना महत्वपूर्ण है. जनता के हितों की रक्षा करना निर्वाचित अधिकारियों, उद्योग और नागरिक समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है.'



Log In Your Account