ग्रेजुएशन की 67000 सीटें फुल, आर्ट्स और साइंस में तेजी से हो रहे एडमिशन, कॉमर्स कटऑफ में गिरावट

Posted By: Himmat Jaithwar
11/11/2020

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सेस की 67000 से ज्यादा सीटें फुल हो चुकी हैं। यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की कुल 70,000 सीट हैं। यानी अब 3 हजार से भी कम सीटों पर एडमिशन होना बाकी है।

आर्ट्स और साइंस की सभी सीटें फुल

दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन कोर्सेस में पांच कटऑफ लिस्ट के जरिए अब तक 67,781 सीटों पर एडमिशन हो चुका है। शनिवार को जारी हुई पांचवीं कटऑफ लिस्ट के जरिए 24,261 सीटों पर एडमिशन हुआ। आर्ट्स और साइंस के अधिकतर कोर्सेस में सीट फुल हो चुकी हैं। वहीं कॉमर्स के कटऑफ में गिरावट देखने को मिली है।

99% तक पहुंचा कटऑफ

पांचवीं लिस्ट में कटऑफ 99% तक पहुंचा। लेडी श्रीराम कॉलेज में साइकोलॉजी का कटऑफ 99%, पॉलिटिकल साइंस का 98.75% और इंग्लिश कटऑफ 98% रहा। कोरोना महामारी के चलते इस बार एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।



Log In Your Account