कोई साथ नहीं मिला तो प्रचार के लिए अकेले निकला प्रत्याशी, हाथ में बैट और पोस्टर लिए पैदल घूमकर मांग रहा वोट

Posted By: Himmat Jaithwar
10/31/2020

खंडवा। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बड़े दलों ने जहां अपने स्टार प्रचारकों को उतार दिया है। वहीं, कई लोग खुद ही अपना प्रचार कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही काम गजराज सिंह मंडलोई का भी है। मंडलोई मांधता विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। वे अकेले अपना पोस्टर लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे गांव-गांव पैदल जाकर और हाईवे पर खड़े होकर वोट मांग रहे हैं।

मंडलोई का चुनाव चिन्ह बैट्समैन बल्लेबाज है। इसी कारण गजराज अब क्रिकेट बैट लेकर मैदान में कूद पड़े हैं। उनके एक हाथ में बैट और दूसरे हाथ में पोस्टर है। मंडलोई का कहना है कि मेरे पास कोई साधन नहीं है, इसलिए पैदल ही क्षेत्र में घूम-घूमकर प्रचार कर रहा हूं। हमारे क्षेत्र में बहुत ज्यादा गंदी राजनीति हो गई है। नेता कभी भाजपा में चले जाते हैं तो कभी कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं। बेचारी गरीब जनता  बीच में पिस रही है।



Log In Your Account