सिलावट के लिए 13 दिन में तीसरी बार सांवेर में सिंधिया की सभा, दो दिन पहले चंद्रवती गंज में की थी रैली

Posted By: Himmat Jaithwar
10/29/2020

इंदौर। उपचुनाव में भाजपा के लिए सांवेर सीट सबसे अहम बन गई है। तभी यहां लगातार बड़े नेताओं की सभाएं हो रही हैं। गुरुवार दोपहर एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां आ रहे हैं। वे सिलावट के पक्ष में यहां तीसरी सभा डकाच्या में करेंगे। उपचुनाव की घाेषणा के बाद सिंधिया अपने करीबी की जीत पक्की करने लगातार दौर कर रहे हैं। यहीं कारण है कि वे 13 दिन में दूसरी बार सांवेर पहुंच रहे हैं। 27 अक्टूबर को चंद्रवतीगंज और 18 अक्टूबर को ही उन्होंने ग्राम कंपेल में जनसभा को संबोधित किया था। इसके पहले वे 26 सितंबर को सीएम शिवराज के साथ मंच साझा कर चुके हैं।

चंद्रावतीगंज में 13 मिनट रुके थे
मंगलवार को चंद्रवतीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के लिए वोट मांगा था। यहां पर सिंधिया के निशाने पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी रही। सिंधिया ने कहा कि जनता के सामने एक वो जोड़ी है जिसने प्रदेश का सत्यानाश किया, ट्रांसफर उद्योग चलाया, अवैध उत्खनन करवाया। वहीं, दूसरी ओर तुलसी सिलावट, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जोड़ी है, जिनका ध्येय ही विकास है। हालांकि सिंधिया यहां मात्र 13 मिनट रुकने के बाद वापस लौट गए थे। इसे लेकर कांग्रेस ने निशाना भी साधा था

केंद्रीय मंत्री तोमर भी कर चुके हैं सभा
इसके अलावा 28 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्राम धरमपुरी में सभा की। वहीं, 29 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांचवीं बार उपचुनाव के लिए आ रहे हैं। वे सेमलिया चाऊ में रोड शो करेंगे, जो लसूड़िया, सिंगापुर टाउनशिप और निपानिया से होकर गुजरेगा। वहीं, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 30 को तीसरी बार सभा को संबोधित करेंगे। वे इस दिन ग्राम कनाड़िया में सभा लेंगे।

निपानिया में हार्डिया और पटवारी के जवाब में जिराती को उतारा
पार्टी ने कांग्रेस के जीतू पटवारी के तोड़ में जीतू जिराती को मैदान में उतारा है। उन्हें अब सांवेर में ही रहने को कहा गया है। वहीं, सांवेर क्षेत्र का जो हिस्सा विधानसभा क्षेत्र - 5 से लगा है, वहां का जिम्मा विधायक महेंद्र हार्डिया को सौंपा गया है। हिंदू संगठनों ने भी मैदान संभाल लिया है। वहीं, मुख्यमंत्री ने सांवेर के चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला और जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर हर हाल में चुनाव जीतने का जिम्मा सौंपा है।



Log In Your Account