तीन और अमेरिकी कंपनियों ने बायजू में किया 2 हजार करोड़ रु. से ज्यादा का निवेश, कंपनी को मिला कोरोना का फायदा

Posted By: Himmat Jaithwar
9/23/2020

 ऑनलाइन लर्निंग स्टार्टअप बायजू में तीन अमेरिकी कंपनियों ने नए निवेश का एलान किया है। अमेरिकी इन्वेस्टर  फर्म ब्लैकरॉक इंक (BlackRock Inc.), सैंड्स कैपिटल (Sands Capital) और अल्केन कैपिटल (Alkeon Capital) बायजू में 300 मिलियन डॉलर (2.20 हजार करोड़ रु.) निवेश करेंगी। इस निवेश के बाद बायजू का वैल्यूएशन 11.1 बिलियन डॉलर यानी 81.70 हजार करोड़ रु. हो जाएगी।

ऑनलाइन एजुकेशन में बढ़ती संभावनाएं

भारतीय ऑनलाइन एजुकेशन की अपार संभावनाओं को देखते हुए विदेशी निवेशकों का भी रुझान इस बढ़ा है। इसका फायदा घरेलू एडटेक कंपनियों को मिल रहा है। बायजू में इससे पहले सितंबर में अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने भी 500 मिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। 2020 में अबतक एडटेक स्टार्टअप बायजू को लगभग 10 हजार करोड़ रु. का निवेश मिल चुका है। इसके अलावा अनअकेडमी और अपग्रेड के भी वैल्यूएशन में इस साल नए निवेश के चलते दोगुना बढ़ोतरी देखी गई है।

2020 में बायजू में निवेश

2020 में बायजू ने निवेश के जरिए करीब 10 हजार करोड़ रु. का फंड जुटाया है। इसमें सिल्वर लेक के 3,672 करोड़ रुपए, टाइगर ग्लोबल और जनरल अटलांटिक के 1.4 हजार करोड़ रुपए का निवेश भी शामिल है। इसके अलावा 27 अगस्त 2020 को बायजू में अमेरिकी टेक कंपनी डीएसटी ग्लोबल (DST Global) ने भी 900 करोड़ का निवेश किया था। जून में बायजू को एक अन्य अमेरिकी टेक इन्वेस्टर से बॉन्ड के जरिए लगभग 700 करोड़ रुपए का भी फंड मिला था। इससे पहले बायजू ने 2019 के अंत तक लगभग 916 मिलियन डॉलर (6.74 हजार करोड़ रु.) की रकम जुटाई थी।

कोरोना का पॉजिटिव असर

एडटेक स्टार्टअप बायजू के मुताबिक कोरोना के प्रसार को थामने के लिए लगे देशव्यापी लॉकडाउन का फायदा कंपनी को मिला है। लॉकडाउन के दौरान कंपनी के साथ लगभग 2.5 करोड़ नए स्टूडेंट जुड़े हैं। वर्तमान में यूजर्स की संख्या 7 करोड़ है, जबकि पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 45 लाख हो गई है।





Log In Your Account