पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई और चेन्नई के बीच, पहली बार फाइनल रविवार की बजाय मंगलवार को

Posted By: Himmat Jaithwar
9/6/2020

बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल सीजन-13 का शेड्यूल जारी कर दिया। कोरोना दौर में आईपीएल बगैर दर्शकों के यूएई में 19 सितंबर से शुरू होगा। पहला मैच पिछली बार के चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल 10 नवंबर यानी मंगलवार को होगा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल रविवार की बजाय वीक-डे मंगलवार को रखा गया है। टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे। शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे से शुरू होंगे। दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे।

तारीख मैच कहां समय
19 सितंबर मुंबई vs चेन्नई अबु धाबी रात 7.30 बजे
20 सितंबर दिल्ली vs पंजाब दुबई रात 7.30 बजे
21 सितंबर हैदराबाद vs बेंगलुरु दुबई रात 7.30 बजे
22 सितंबर राजस्थान vs चेन्नई शारजाह रात 7.30 बजे
23 सितंबर कोलकाता vs मुंबई अबु धाबी रात 7.30 बजे
23 सितंबर कोलकाता vs दिल्ली मोहाली रात 7.30 बजे
24 सितंबर पंजाब vs बेंगलुरु दुबई रात 7.30 बजे
25 सितंबर चेन्नई vs दिल्ली दुबई रात 7.30 बजे
26 सितंबर कोलकाता vs हैदराबाद अबु धाबी रात 7.30 बजे
27 सितंबर राजस्थान vs पंजाब शारजाह रात 7.30 बजे
28 सितंबर बेंगलुरु vs मुंबई दुबई रात 7.30 बजे
29 सितंबर दिल्ली vs हैदराबाद अबु धाबी रात 7.30 बजे
30 सितंबर राजस्थान vs कोलकाता दुबई रात 7.30 बजे
1 अक्टूबर पंजाब vs मुंबई अबु धाबी रात 7.30 बजे
2 अक्टूबर चेन्नई vs हैदराबाद दुबई रात 7.30 बजे
3 अक्टूबर बेंगलुरु vs राजस्थान अबु धाबी दोपहर 3.30 बजे
3 अक्टूबर दिल्ली vs कोलकाता शारजाह रात 7.30 बजे
4 अक्टूबर मुंबई vs हैदराबाद शारजाह दोपहर 3.30 बजे

हम इस शेड्यूल को लगातार अपडेट कर रहे हैं...

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कोरोना के कारण हर एक टीम को सिर्फ 24 खिलाड़ी ही साथ ले जाने की इजाजत दी है। पहले फ्रेंचाइजी को 25 खिलाड़ी रखने की अनुमति थी। टूर्नामेंट में अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट की भी मंजूरी दी। यानी टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो टीम उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकेंगी।

सभी 60 मैच तीन ही स्टेडियम में खेले जाएंगे

आईपीएल के सभी 60 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। भारत में यह मुकाबले 8 जगहों पर होते थे। सिर्फ तीन जगहों पर मैच होने की वजह से इस बार आईपीएल में भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग पर नजर रखना पहले के मुकाबले आसान होगा। यह बात हाल ही में बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) के हेड अजीत सिंह ने कही थी।

इस बार क्या नया

  • कोरोना के कारण टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में होगा
  • आईपीएल के हर 5वें दिन खिलाड़ी और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा
  • टूर्नामेंट में सभी फ्रेंचाइजी अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट ले सकेंगी
  • शाम के मैच पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 और दोपहर के 3.30 बजे से होंगे
  • आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल रविवार की बजाए वीक-डे में खेला जाएगा
  • टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर यानी एक दिन में 2-2 मैच होंगे
  • कमेंटेटर्स घर से बैठकर लाइव कमेंट्री करेंगे

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर सस्पेंस

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शुरुआती मैच खेल सकेंगे या नहीं, इस बात को लेकर अब भी सस्पेंस है। लीग में ऑस्ट्रेलिया के 17 और इंग्लैंड के 13 खिलाड़ियों को हिस्सा लेना है। दरअसल, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और आखिरी वनडे 16 सितंबर को मैनचेस्टर में होगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी 16 को ही या फिर अगले दिन लंदन से दुबई के लिए रवाना होंगे।

यूएई पहुंचने के बाद उन्हें कोरोना टेस्ट कराना होगा। अगर उनका टेस्ट निगेटिव आया, तभी वे 7 दिन के आइसोलेशन जोन से बाहर निकल सकेंगे। ऐसे में सभी प्लेयर दूसरे हफ्ते से आईपीएल खेल सकेंगे। जबकि फ्रेंचाइजी कह चुकी हैं कि सभी खिलाड़ी बायो-सिक्योर माहौल से ही यूएई आएंगे, ऐसे में उन्हें आइसोलेशन में रखने की जरूरत नहीं होगी।



Log In Your Account