ऑनलाइन परीक्षा के लिए नियम जारी, 10 अगस्त तक होंगे मॉक टेस्ट

Posted By: Himmat Jaithwar
8/4/2020

भोपाल। आरजीपीवी यूजी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 24 अगस्त से ऑनलाइन कराएगा। इससे पहले विश्वविद्यालय 5 से 10 अगस्त तक मॉक टेस्ट कराएगा, ताकि अंतिम परीक्षा से पहले ही तकनीकी खामियाें को सुधारा जा सके। मॉक टेस्ट सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

मॉक टेस्ट के लिए www.rgpvexam.in प्लेटफार्म तैयार किया गया है। इस पर स्टूडेंट्स को परीक्षा के लैंडिंग पेज पर नामांकन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करानी होगी। स्टूडेंट्स के पास लैपटॉप, डेस्कटॉप के लिए वेबकैम या मोबाइल फोन में फ्रंट कैमरा होना चाहिए। यह सुविधा नहीं ताे मिनिमाइज से संबंधित स्टूडेंट की परीक्षा शुरू नहीं होगी। परीक्षा शुरू होने के बाद यदि छात्र द्वार टैब बदलने या ब्राउजर को मिनिमाइज करने की कोशिश की तो परीक्षा रद्द की जाएगी।  

परीक्षा के दौरान कैमरा लगातार चालू रहना चाहिए और यदि छात्र 2 से अधिक बार फ्रेम से बाहर जाने की कोशिश करता है तो परीक्षा स्वचलित रूप से सबमिट हो जाएगी। परीक्षा का निर्धारित समय समाप्त होते ही पोर्टल स्टूडेंट को ऑटो सबमिट कर देगा।



Log In Your Account