मप्र में रोजगार पंजीयन अनिवार्य फिर भी मूल निवासियों को नहीं मिल रहा फायदा

Posted By: Himmat Jaithwar
8/1/2020

मप्र में पुलिस कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर भर्ती समेत अन्य वर्दीधारी पदों पर भर्तियां समय पर नहीं होने से उम्मीदवार ओवरएज हो रहे हैं। उम्मीदवार वर्दीधारी पद के लिए आयुसीमा 37 वर्ष करने की मांग कर रहे हैं। वहीं उनका आरोप है कि ग्रेड-3 स्तर के पदों के लिए भी भर्तियां ऑल इंडिया लेवल पर निकलने से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

हाल ही में जेल प्रहरी की भर्ती ऑल इंडिया लेवल पर निकली है। मप्र में नौकरी के लिए रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन अनिवार्य है, ताकि यहीं के उम्मीदवारों को नौकरी लाभ मिल सके, लेकिन बाहरी राज्यों के युवा भी मप्र रोजगार कार्यालय में पंजीयन करा लेते हैं। कार्यालय के आंकड़े भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। पिछले पांच साल में बाहरी राज्यों के 2,48,579 युवाओं ने पंजीयन कराया है। जबकि चालू वर्ष में अब तक 55,096 बाहरी उम्मीदवार मप्र में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

अन्य राज्यों जैसे मप्र में भी बनें भर्ती नियम
मप्र युवा बेरोजगार संघ के संरक्षक सतेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे पड़ोसी राज्यों सहित विभिन्न प्रदेश अपने मूल निवासियों को अलग-अलग नियम बनाकर भर्तियों में लगातार फायदा पहुंचाते हैं। इन राज्यों में मप्र के युवा शामिल नहीं हो पाए। एक अन्य उम्मीदवार दिनेश चौहान ने बताया कि उत्तरप्रदेश में वही उम्मीदवार आवेदन कर पाते हैं, जो निरंतर 5 वर्ष तक स्थायी रूप से वहां रह रहा हाे। निवास का प्रमाणपत्र भी देना होता है। वहीं गुजरात ने गुजराती भाषा, महाराष्ट्र ने मराठी भाषा अनिवार्य कर रखी है। बिहार में शैक्षणिक अर्हता कक्षा 12वीं स्थानीय बोर्ड से प्राप्त की हो। छत्तीसगढ़ में भी मूलनिवासी होना अनिवार्य है। उत्तराखंड में कक्षा 10वीं वहीं के बोर्ड से उत्तीर्ण होना जरूरी है। युवाओं का कहना है कि ऐसे नियम मप्र में भी होना चाहिए।

सत्यापन की नहीं कोई व्यवस्था...
बाहरी उम्मीदवार मप्र के किसी भी जिले का निवासी बताकर पंजीयन करा लेते हैं, लेकिन यहां इसके सत्यापन की कोई व्यवस्था नहीं है।

ये है पंजीयन की स्थिति

वर्ष एमपी बाहरी कुल पंजीयन
2020 1,94,160 55,096 2,49,256
2019 814590 31855 8,46,445
2018 6,96,511 49,426 7,45,937
2017 11,49,032 1,39,601 12,88,633
2016 3,30,022 15,355 3,45,377
2015 4,10,850 12,342 4,23,192



Log In Your Account