विंबलडन कैंसिल होने के बावजूद 620 खिलाड़ियों को 94 करोड़ मिलेंगे, टूर्नामेंट इस साल 29 जून से होना था

Posted By: Himmat Jaithwar
7/11/2020

विंबलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम अप्रैल में कैंसिल किया जा चुका है। लेकिन ऑल इंग्लैंड क्लब 620 खिलाड़ियों को करीब 94 करोड़ रुपए की प्राइज मनी देगा। क्लब के अधिकारियों ने कहा कि हमने इंश्योरेंस देने वाली कंपनी से चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया है। टूर्नामेंट इस साल 29 जून से होना था।

दूसरे विश्व युद्ध के 75 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा। अब ग्रास कोर्ट का यह टूर्नामेंट अगले साल 28 जून से 11 जुलाई तक होगा।

डबल्स के 120 खिलाड़ियों में से प्रत्येक को 5.8 लाख रुपए मिलेंगे

मुख्य ड्रॉ के 256 खिलाड़ियों में से प्रत्येक को 23 लाख दिए जाएंगे जबकि क्वालिफाइंग खेलने वाले 224 में से प्रत्येक खिलाड़ी को 11.7 लाख मिलेंगे। डबल्स के 120 खिलाड़ियों में से प्रत्येक को 5.8 लाख, व्हीलचेयर इवेंट के 16 में से हर खिलाड़ी को 5.6 लाख, क्वाड व्हीलचेयर इवेंट के चार में से प्रत्येक खिलाड़ी को 4.6 लाख मिलेंगे।

ऑर्गनाइजर्स को 1450 करोड़ रुपए का नुकसान
टूर्नामेंट के रद्द होने से ऑर्गनाइजर्स को लगभग 2400 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। लेकिन, समझदारी यह रही कि ऑल इंग्लैंड क्लब ने 2003 में सार्स महामारी के बाद अपनी बीमा पॉलिसी को अपडेट कर लिया था। इस लिहाज से ऑर्गनाइजर्स को बीमा के तौर पर करीब 950 करोड़ रुपए मिले हैं। ऐसे में अब यह नुकसान करीब 1450 करोड़ रुपए का ही रहेगा।



Log In Your Account