NTA NET 2020: जून में होने वाले यूजीसी नेट के लिए आवेदन शुरू

Posted By: Himmat Jaithwar
3/16/2020

जून में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 16 मार्च से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटी) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान 17 मार्च से कर सकेंगे।

 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए एकसाथ आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का रिजल्ट संभवत: अगस्त में जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी।

यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है।

यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे कर और दूसरी पाली 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। पहला पेपर टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरा पेपर सब्जेक्ट आधारित होता हैा। यानी अभ्यर्थी 84 विषयों में नेट की परीक्षा दे सकते हैं। यूजीसी नेट का सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पहले ही जारी किया जा चुका है।



Log In Your Account